• राजनांदगांव : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन द्वारा महतारी वंदन योजना एवं नियद नेल्लानार योजना के तहत…

    • 69 लाख 15 हजार 273 हितग्राहियों को कुल 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से करेंगे अंतरित

    राजनांदगांव । उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत माह नवम्बर 2025 में 21वीं किश्त के रूप में प्रदेश के 69 लाख 07 हजार 615 महिला हितग्राहियों को बटन दबाकर 646 करोड़ 52 लाख 10 हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित करेंगे। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन द्वारा नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 7 हजार 658 हितग्राहियों को 76 लाख 26 हजार 500 रूपए की राशि उनके खातें में अंतरित करेंगे। इस प्रकार कुल 69 लाख 15 हजार 273 हितग्राहियों को कुल 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।

    इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : गजल एवं भजन के गीतों से सजी राज्योत्सव की शाम

  • राजनांदगांव : गजल एवं भजन के गीतों से सजी राज्योत्सव की शाम

    – राज्योत्सव के द्वितीय दिवस पर सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने अपनी मधुर आवाज और भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया

    राजनांदगांव : गजल एवं भजन के गीतों से सजी राज्योत्सव की शाम


    राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर म्यूनिसिपल स्कूल मैदान राजनांदगांव में राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। राज्योत्सव के द्वितीय दिवस सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं का मनमोह लिया।

    सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रभंजय चतुर्वेदी ने अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं…, राम सिया राम जय जय राम… जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। प्रभंजय चतुर्वेदी की सुमधुर भजनों को सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर समाज सेवी कोमल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव गौतमचंद पाटिल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

    इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर

  • राजनांदगांव : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर

    – उदयाचल मल्टी स्पेशिएलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन एवं लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल


    राजनांदगांव । भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर 2025 को दोपहर 12.35 बजे स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर  दोपहर 1.10 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव पहुंचेंगे और दोपहर 1.10 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक स्वागत एवं परिचय प्राप्त करेंगे। उपराष्ट्रपति दोपहर 1.20 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे और दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।

    उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन दोपहर 2 बजे स्पीकर हाऊस राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे उदयाचल ट्रस्ट राजनांदगांव के भवन पहुंचेंगे और दोपहर 2.10 बजे से दोपहर 2.25 बजे तक उदयाचल मल्टी स्पेशिएलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति दोपहर 2.25 बजे उदयाचल मल्टी स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.35 बजे स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव पहुंचेंगे और दोपहर 2.35 बजे से दोपहर 3.35 बजे तक लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन दोपहर 3.35 बजे स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे हेलीपेड पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव पहुंचेंगे और उन्हें दोपहर 3.45 बजे से दोपहर 3.55 बजे तक विदाई दी जाएगी। उपराष्ट्रपति दोपहर 3.55 बजे हेलीपेड पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव से हेलीकाप्टर द्वारा स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

    इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर

  • राजनांदगांव : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर

    – लखपति दीदी सम्मेलन में होंगे शामिल
    – स्वर्गीय जुगल किशोर जी सारडा स्मृति उदयाचल मल्टीस्पेशलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट राजनांदगांव का करेंगे शुभारंभ
    राजनांदगांव। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव प्रवास के दौरान स्वर्गीय जुगल किशोर जी सारडा स्मृति उदयाचल मल्टीस्पेशलिटी आई केयर इंस्टीट्यूट राजनांदगांव का शुभारंभ करेंगे। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रामेन डेका करेंगे।

    विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव, केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल नीलू शर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल योगेशदत्त मिश्रा उपस्थित रहेंगे।

  • रायपुर : राज्योत्सव शिल्पग्राम में लोगों को आकर्षित कर रहा है छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ढोकरा शिल्प

    • राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कलाकार पंचुराम सागर की शिल्प मावली माता, झिटकु-मिटकु बना आकर्षण का केंद्र
    • युवा शिल्पकार उर्मिला की शिल्प ‘आदन झाड़’ बनी रोचकता का विषय


    रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्षगांठ के मौके पर नवा रायपुर में आयोजित भव्य राज्योत्सव के शिल्पग्राम में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ढोकरा कला (बेलमेटल शिल्प) को देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। लॉस्ट वैक्स तकनीक से तैयार होने वाली बस्तर की यह प्राचीन कला आज भी अपनी मौलिक पहचान बचाए हुए है। शिल्पग्राम में लोग ढोकरा शिल्प की मूर्तियों, सजावटी वस्तुओं और पारंपरिक आकृतियों को देखने और खरीदने पहुंच रहे हैं।

    स्थानीय कला को मिल रहा है बढ़ावा

    प्रदेश के हर जिले से आए शिल्पकारों को इस आयोजन में अपनी कला प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिल्पकारों को प्लेटफॉर्म देने और स्थानीय कला को बढ़ावा देने की पहल की शिल्पकारों और आगंतुकों ने सराहना की है। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की पहल महत्वपूर्ण रही है, जिसके चलते कलाकारों को न केवल मंच मिला है, बल्कि नए बाजार और नए खरीदारों तक पहुंच भी मिली है।

    ढोकरा कला के प्रति लोगों का काफी उत्साह

    कोंडागांव के भेंलवापदरपारा से आए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकार पंचुराम सागर ने बताया कि राज्योत्सव जैसे भव्य आयोजन में कलाकारों को पहचान और सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि लोगों में ढोकरा कला के प्रति काफी उत्साह है और वे इस कला की निर्माण प्रक्रिया और महत्व के बारे में भी पूछ रहे हैं। सागर की लोकप्रिय कृतियां मावली माता, झिटकु-मिटकु और महाराणा प्रताप जैसे उत्कृष्ट शिल्प को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

    बस्तर शिल्प परंपरा और प्रकृति से है जुड़ी

    बस्तर के चिलकुटी गांव से आईं कु. उर्मिला की कृति ‘आदन झाड़’ भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है, जो उनके लिए रोचकता का विषय भी बन रही। उर्मिला ने बताया कि यह कृति बस्तर की परंपरा और प्रकृति से जुड़ी है। इसमें दीमक भिंभोरा और आदमकद शेर की आकृति जनजातीय संस्कृति और प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है।

    सारंगढ़ से आए श्री मिनकेटन बघेल, कृष्णचंद और रायगढ़ के एकताल के श्री रघु झारा भी अपनी झारा शिल्प के साथ शिल्पग्राम आए हैं, इनके स्टॉल्स पर भी अच्छी भीड़ देखी जा रही है। झारा शिल्पकारों द्वारा निर्मित
    झारा शिल्प लोगों को लुभा रहा है l

    बांस शिल्प लोगों का खींच रहा है ध्यान

    बिलासपुर जिले के सीपत से आए रमेश कुमार धुलिया अपनी बांस शिल्प कृतियों टुकनी, पर्रा, की-होल्डर और फ्लॉवर पॉट के साथ लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के माध्यम से उन्हें अपनी कला को अधिक लोगों तक पहुंचाने का अवसर मिला है और लोग भी खुशी से खरीदारी कर रहे हैं।

    राज्य सरकार शिल्पकारों को सशक्त बनाने उपलब्ध करा रहा है बाजार

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शिल्पकारों को सशक्त बनाने और स्थानीय कला को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। राज्योत्सव में आए शिल्पकारों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से उन्हें प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है, शिल्पकार को बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए और उत्साहित होते हैं।

    इसे भी पढ़े : Rajnandgaon: मोहारा मेला के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी, 3 दिन तक रहेगा लागू

  • Rajnandgaon: मोहारा मेला के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी, 3 दिन तक रहेगा लागू

    राजनांदगांव। मोहारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 3 दिवसीय माघी पुन्नी मेला का आयोजन 4, 5 और 6 नवंबर 2025 को किया जाएगा। मेले में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस राजनांदगांव ने तीन दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है।

    एडवायजरी के अनुसार—

    दल्लीराजहरा की ओर से आने वाले भारी वाहन हल्दी तिराहा से डायवर्ट होकर सुरगी–खुटेरी मार्ग से नेशनल हाईवे में जाएंगे।

    अर्जुन्दा की ओर से आने वाले वाहन सुरगी चौक से डायवर्ट होकर खुटेरी होते हुए निकलेंगे।

    राजनांदगांव से बालोद व दल्लीराजहरा की ओर जाने वाले भारी वाहन मोहारा बायपास से डायवर्ट होकर डोंगरगांव, खुज्जी, जेवरतला मार्ग से बालोद जाएंगे। छोटे वाहन जंगलपुर, रामपुर, सिंगपुर चौक से मेढ़ा, सोनेसरार, छुईखदान, कमरतरा होकर बालोद रोड में निकलेंगे।

    मोहारा बायपास से मनकी, खुटेरी, भर्रेगांव, आरला, मोखला होते हुए सुरगी, कुम्हालोरी मार्ग से गुण्डरदेही की ओर जाने की व्यवस्था रहेगी।

    मोहड़ से सिंगदई की ओर आने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

    मेले में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं —

    शहर की ओर से आने वाले वाहन: पार्किंग नं. 1 (समृद्धि कॉलोनी), नं. 2 (वेयरहाउस), नं. 3 और नं. 7 (लक्ष्मी मार्केट)।

    मोहड़ की ओर से आने वाले वाहन: पार्किंग नं. 6।

    हल्दी की ओर से आने वाले वाहन: पार्किंग नं. 4 और 5, नदी पुल के पहले।

    यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्दिष्ट मार्गों और पार्किंग का पालन करें, ताकि मेले के दौरान यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे।

    इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब

  • राजनांदगांव : प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब

    • लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा भव्य स्वागत

    राजनांदगांव। प्रकाश पर्व गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को निकाली गई भव्य शोभायात्रा का लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी की ओर से खालसा होटल लॉज पुराना बस स्टैंड के समीप आत्मीय स्वागत किया गया। यह आयोजन लायंस क्लब के संरक्षक एवं समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के निवास के निकट संपन्न हुआ, जहाँ श्रद्धा और सौहार्द का अनोखा संगम देखने को मिला।

    गुरु नानक देव जी के उपदेशों और उनके आदर्शों से प्रेरित यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए धर्म, एकता और मानवता का संदेश देती रही। सिख समाज के श्रद्धालुओं के साथ नगरवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

    प्रमुख रूप से ला. अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, जोन चेयरपर्सन ला. शारदा तिवारी, ला. बलदेव सिंग भाटिया, ला. अशोक चौधरी, ला. प्रकाश सांखला, ला. गिरीश श्रीवास्तव, रीजनल चेयरपर्सन ला. राजकुमार शर्मा, ला. कमल किशोर साहू, ला. चंद्रिका प्रसाद सिन्हा, ला. तरणदीप सिंह अरोड़ा, ला. नथमल कोटारिया, ला. दुष्यंत दास, ला. सुशील छाबड़ा, ला. रणदीप सिंह भाटिया तथा ला. सुदामा मोटलानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

    कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारा, सेवा और एकता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।


    शोभायात्रा में भक्ति संगीत, झांकियों और सेवा भावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिससे पूरा माहौल गुरु नानक देव जी के जयघोषों से गूंज उठा।

    इसे भी पढ़े : रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश

  • रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश

    रजत जयंती वर्ष के अवसर पर रायपुर में होगा एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन

    रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम आगामी 8 और 9 नवम्बर को रफ्तार, रोमांच और युवाओं के उत्साह का मंच बनेगा। रजत जयंती समारोह की श्रृंखला में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की नई ऊर्जा, नवाचार भावना और युवा सामर्थ्य का प्रतीक होगा।

    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश

    छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 का यह भव्य आयोजन न केवल रोमांचक मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट पहनने और सड़क पर रेसिंग से बचने जैसे सामाजिक संदेश देने का भी माध्यम बनेगा।

    कार्यक्रम से पूर्व आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को “सेफ ड्राइविंग” का संदेश दिया। उन्होंने आगामी 8-9 नवंबर को आयोजित नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए अपनी  शुभकामनाएं देते हुए कहा, “युवाओं में अपार ऊर्जा है, और उस ऊर्जा को सही दिशा देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।” मुख्यमंत्री साय ने युवाओं को सेफ ड्राइविंग का संदेश देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है इसीलिए दुपहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ।सड़क पर रेसिंग बिल्कुल ना करें।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रजत जयंती वर्ष छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के साथ ही नई पीढ़ी में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का युवा केवल गति से नहीं, बल्कि संयम और संकल्प से पहचाना जाए।

    छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है। उन्होंने कहा,”हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं — यही इस चैम्पियनशिप की असली सोच है।”

    इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि रेसिंग सड़क पर नहीं, बल्कि विशेष रूप से निर्मित सुरक्षित रेसिंग ट्रैक पर होगी, जहाँ सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देश के शीर्ष राइडर्स हिस्सा लेंगे। एमआरएफ के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को देश के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर एक नई और सम्मानजनक पहचान दिलाने जा रही है।

    इसे भी पढ़े : रायपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्वविजेता बनने की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

  • रायपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्वविजेता बनने की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

    गौरवपूर्ण उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का योगदान राज्य के लिए गर्व की बात – मुख्यमंत्री साय

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्वविजेता बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह विजय न केवल पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी अत्यंत विशेष महत्व रखती है।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का योगदान राज्य के लिए गर्व की बात है। कवर्धा जिले की आकांक्षा सत्यवंशी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।

    उन्होंने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी इससे पहले छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम से भी जुड़ी रही हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस के प्रति उनका समर्पण, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और उत्कृष्ट पेशेवर दक्षता इस ऐतिहासिक जीत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है।

    मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी जैसी प्रतिभाशाली बेटियाँ आज छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन कर रही हैं। उन्होंने आकांक्षा को राज्य की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की युवतियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा — “यह जीत नारी शक्ति, परिश्रम और आत्मविश्वास की जीत है। हमें गर्व है कि इस गौरवमयी पल में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”

    मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा सत्यवंशी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

    इसे भी पढ़े : रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश का नया अध्याय

  • रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश का नया अध्याय

    4 नवम्बर को होगा आयोजन – स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए बड़ा अवसर

    रायपुर । वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा 4 नवम्बर को छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य के स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी क्षेत्र को नई दिशा देने के साथ-साथ उसे राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का प्रयास है।

    छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 में निवेशक, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और युवा उद्यमी एक ही मंच पर जुटेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को आईटी, आईटीईएस और तकनीकी उद्यमिता का अग्रणी केंद्र बनाना है। यह आयोजन नए निवेश को गति देगा, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के बीच साझेदारी के अवसर बढ़ाएगा, तथा डिजिटल प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राज्य की उभरती क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेगा।

    आयोजन में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और MeitY स्टार्टअप हब जैसे राष्ट्रीय संस्थान भी भाग लेंगे। कार्यक्रम में नई तकनीक, नवाचार नीतियों और वैश्विक सहयोग के अवसरों पर चर्चा की जाएगी।

    राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के तहत स्टार्टअप्स और आईटी/आईटीईएस निवेशकों के लिए सीड फंडिंग, संचालन सहायता और इनक्यूबेशन सपोर्ट जैसे अनेक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ साझेदारी समझौते भी किए जाएंगे ताकि छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, नवाचार और वैश्विक बाजारों तक पहुँच प्राप्त हो सके।

    छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 राज्य को मध्य भारत का प्रमुख नवाचार और तकनीकी केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह आयोजन राज्य में एक मजबूत, नवाचार-प्रेरित और वैश्विक स्तर पर जुड़ा हुआ स्टार्टअप वातावरण तैयार करेगा।

    “4 नवम्बर को आयोजित होने जा रहा ‘छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025’ राज्य में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेगा। यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं में स्टार्टअप संस्कृति और तकनीकी उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राज्य को ‘न्यू इंडिया’ के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिशन में एक प्रमुख भागीदार के रूप में स्थापित करेगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ अभियानों की भावना के अनुरूप है, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में नवाचार और कौशल को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा विचार एक अवसर बने, और हर नवाचार राज्य की प्रगति में योगदान दे।”- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

  • राजनांदगांव के गौरव पथ पर दिखा 10 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप

    राजनांदगांव। शहर के गौरव पथ में आज रात करीब 8:30 बजे एक विशाल अजगर दिखाई देने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

    बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई करीब 10 फीट और वजन लगभग 30 किलो के आसपास है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया है । गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

    देखे वीडियो :-

  • राजनांदगांव राज्योत्सव में लायंस क्लब ने चलाया रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान

    राजनांदगांव। राज्योत्सव के दूसरे पखवाड़े में रविवार को नगर निगम स्कूल ग्राउंड में लायंस क्लब के तत्वावधान में रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के अध्यक्ष लायन अमित खंडेलवाल के नेतृत्व में लगभग 800 से 900 लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

    इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन सुरेश शर्मा, निकिता वर्मा, दिनेश जैन, अभिषेक गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, राजेश साहू, नजमा बेगम, संजू यादव और राजा सिंह चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
    उक्त जानकारी लायंस क्लब के सचिव लायन मयंक शर्मा ने दी।

    देखे वीडियो

  • Rajnandgaon: चतुर्थ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए एकलव्य विद्यालय पेण्ड्री के 8 छात्रों का चयन

    चतुर्थ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए एकलव्य विद्यालय पेण्ड्री के 8 छात्रों का चयन
    – राज्य स्तरीय कोचिंग कैम्प में शामिल होने के लिए रवाना
    राजनांदगांव 02 नवम्बर 2025। चतुर्थ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 15 नवम्बर 2025 तक ओडिशा राज्य के सुन्दरगढ़ में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता के ताइक्वांडो एवं कुश्ती खेल विधा में शामिल होने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री के 8 छात्रों का चयन हुआ है। चयनित छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल होने के पूर्व रायपुर एवं बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कोचिंग कैम्प के लिए रवाना किया गया। संभाग और राज्य स्तरीय ताइक्वांडो एवं कुश्ती खेल विधा में विजयी प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तरीय कोचिंग कैम्प में शामिल होने के लिए छात्रों के साथ विद्यालय के खेल प्रभारी श्री साहिल दलाल तथा एस्कॉर्ट शिक्षक श्री हितेश खत्री को रवाना किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री दीक्षा गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार एवं शाला परिवार ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

  • राजनांदगांव : राज्योत्सव में परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस तथा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट संबंधी किए जा रहे कार्य

    राजनांदगांव 02 नवम्बर 2025। राज्योत्सव 2025 का आयोजन 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (म्यूनिसिपल स्कूल मैदान) राजनांदगांव में किया जा रहा है। राज्योत्सव में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस तथा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट संबंधी कार्य किया जा रहा है। जिले के नागरिक स्टॉल में उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस तथा हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट संबंधी कार्य करा सकते हैं।

  • Rajnandgaon: छुरिया तहसील के 19153 किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन


    – डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी का मोबाईल पीवी एप सत्यापन उपरांत प्रविष्टियों में परिवर्तन 30 नवंबर तक

    राजनांदगांव 02 नवम्बर 2025। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार छुरिया तहसील अंतर्गत पूर्व में कुल 19527 किसानों द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान विक्रय किया गया था। जिसमें से 19153 किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जा चुका है। एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष 374 किसानों के पंजीयन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। साथ ही छुरिया तहसील अंतर्गत कृषकों के भूमि का गिरदावरी किया गया है। जिन ग्रामों का जियो रिफ्रेसिंग हुआ है, उन ग्रामों का डीसीएस पोर्टल के माध्यम से सर्वेयरों द्वारा डिजिटल गिरदावरी किया गया है। इसके साथ ही जिन ग्रामों में जिओ रिफ्रेसिंग नहीं हुआ है, उन ग्रामों में हल्का पटवारियों द्वारा कृषि भूमि का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन कर गिरदावरी की प्रविष्टि भुईयां पोर्टल के माध्यम से किया गया है। छुरिया तहसील अंतर्गत शासकीय पट्टेदार, वन अधिकार मान्यता पत्रकधारी का गिरदावरी प्रविष्टि  पीवी एप के माध्यम से किया जा रहा है।

    छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी का मोबाईल पीवी एप सत्यापन उपरांत प्रविष्टियों में परिवर्तन 30 नवंबर 2025 तक करने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित तिथि तक आवश्कतानुसार संशोधन (सत्यापन) कार्य कर लिया जाएगा। घुमका तहसील अन्तर्गत हल्का पटवारी-3 में कुल 6 ग्राम हैं। जिसमें गिरदावरी हेतु कुल खसरों की संख्या ग्रामवार अमलीडीह में 1144, कलकसा में 815, कौहाकुड़ा में 613, ढाबा में 628, भरकाटोला में 1370 एवं सहसपुर दल्ली में 1050 है। डीसीएस के माध्यम से गिरदावरी पूर्ण खसरों की संख्या ग्रामवार अमलीडीह में 816, कलकसा में 587, कौहाकुड़ा में 308, ढाबा में 383, भरकाटोला में 792 एवं सहसपुर दल्ली में 552 है। मैनुअल गिरदावरी के माध्यम से ग्राम अमलीडीह, कौहाकुड़ा, भुरकाटोला, ढाबा एवं सहसपुरदल्ली की शेष खसरों की गिरदावरी पूर्ण की गई है। तकनीकी समस्या आने के कारण ग्राम कलकसा की लगभग 228 खसरों की मेनुअल गिरदावरी पूर्ण नहीं की जा सकी है। जिसे पूरा करने आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

  • रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्योत्सव का किया शुभारंभ

    • विभागीय स्टॉलों का अवलोकन भी किया
    रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्योत्सव का किया शुभारंभ

    रायपुर, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्योत्सव स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का भी अवलोकन किया। उन्होंने आमचो बस्तर हाट कियोस्क का उद्घाटन कर कलागुड़ी कैटलॉक का विमोचन किया।

    उप मुख्यमंत्री साव ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दंतेश्वरी मैय्या की पवित्र धरा में जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। हमारा छत्तीसगढ़ अब 25 बरस का हो गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने 25 वर्ष में सभी क्षेत्रों में विकास किया है। शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है जिनकी बदौलत देश में राज्य ने नई पहचान बनाई है। तेज गति से विकास के साथ ही बड़े-बड़े उद्योगों के लिए निवेश हो रहे हैं। 

    साव ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों को सुरक्षा बलों और पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त किया जा रहा है। नक्सलियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी गई है। बस्तर अब देश और दुनिया में अपनी उत्कृष्ट कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और पर्यटन के लिए जाना जा रहा है। पूरे राज्य में रजत महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ लंबी उड़ान के लिए तैयार है। हम सभी को इसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए काम करना है।

    शुभारंभ कार्यक्रम को बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी और जगदलपुर नगर निगम के सभापति ने भी संबोधित कर सभी को राज्योत्सव की बधाई और शुभकामनाएँ दीं। संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरीश एस. और जिला पंचायत के सीईओ प्रतीक जैन सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

  • Rajnandgaon: श्री गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को विशाल नगर कीर्तन


    ( मुख्य आयोजन प्रकाश-पर्व बुधवार को)

    राजनांदगांव – सिख धर्म के संस्थापक , प्रवर्तक प्रथम गुरु तथा मानवीय एकता के महान संदेश वाहक श्री गुरुनानक देवजी का 556 वां आगमन पर्व सम्पूर्ण सिख जगत द्वारा बुधवार 5 नवंबर को अपार खुशी हर्षोल्लास एवम् सत्कार के साथ प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ! राजनादगांव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भी समूह सिख संगत भाइयों बहनों के सहयोग प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विगत कई दिनों से परंपरागत आयोजन लगातार जारी है !
    गत 2 माह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ तथा 11 दिनों से रोजाना प्रात:5 बजे से प्रभात फेरियो की श्रृंखला अनवरत जारी है !

    इसी तारतम्य में आज सोमवार 3 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब से दोपहर बाद 3 बजे श्री गुरुग्रथ साहिब की भव्य शोभा यात्रा तथा विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है ! पंज प्यारों की अगुवाई में अरदास उपरांत शोभा यात्रा गुरूघर से आरंभ होगी ! भाइयों बहनों के कीर्तनी जत्थे कीर्तन तथा गुरबाणी गायन द्वारा आयोजन को सार्थकता प्रदान करेंगे ! शोभा यात्रा हेतु इस प्रकाश पर्व पर विशाल वाहन को पावन करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) के भव्य आकर्षक गुरुद्वारे के स्वरूप में तथा अति आकर्षक लाइटों एवं विद्युत झालरों द्वारा सुसज्जित किया गया है ! पुष्प वर्षा करती तोप गाडी , निशान साहिब सेवा करते सुसज्जित छोटे बच्चे तथा शबद कीर्तन करते कीर्तनी जत्थे नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाएंगे ! नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से मानव मन्दिर चौक , सिनेमा लाइन , गंज लाइन ,पुराना बस स्टैंड , जी.ई रोड ,भगत सिंह चौक से गुरुनानक चौक होती रात 7 बजे वापिस गुरुद्वारा पहुंचेगा ! जहां पाऊन्टा साहिब से विशेष रूप से आमंत्रित रागी जत्थे भाई जसबीर सिंह खालसा तथा हजूरी रागी जत्थे भाई रीतिक सिंह का शबद कीर्तन आयोजित है , तत्पश्चात अरदास ,सुखासन तथा गुरु का लंगर वितरित होगा ! प्रकाश पर्व हेतु गुरूद्वारा साहिब को विद्युत झालरों से सुसज्जित तथा पूरे रास्ते को विशेष रूप से गेट आदि से सजाया गया है ! आगमन पर्व आमंत्रित रागी जत्थे भाई जसबीर सिंह खालसा सिंह को 3 नवंबर रात के दीवान तथा 4नवंबर – 5 नवंबर को सुबह तथा रात के दीवान में भक्तिमय शबद कीर्तन द्वारा संगत को भाव से विभोर कर भक्ति भावना से जोड़ कर प्रेरित करेंगे !
    प्रकाश पर्व का मुख्य आयोजन बुधवार 5 नवंबर को आयोजित होंगा !

    गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समूह सिख संगत भाइयों बहनों को श्री गुरुनानक देवजी के आगमन पर्व की बधाईयां देते हुए निवेदन किया है कि नगर कीर्तन तथा आगमन पर्व के सभी आयोजनों में उपस्थित होकर ,सहयोग प्रदान कर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करे !

  • Rajnandgaon: लोगों ने पूछा सवाल और बिना देखे ही हंसभद्र मुनि ने सही-सही जवाब दिया

    तेरह वर्षीय बालमुनि की स्मरण शक्ति को देखकर हतप्रभ रह गए लोग!

    राजनांदगांव 2 नवंबर। पब्लिक ने पूछा 69, 55, 60,12 और 67 नंबर में क्या लिखा है,गणाधीश प्रवर परम पूज्य विनय कुशल मुनि के सुशिष्य “परम पूज्य बालमुनि हंसभद्र मुनि जी ने डिस्प्ले देखे बिना फटाक से जवाब दिया 69 में जिन कुशल सूरी जी, 55 में अयोध्या, 66 में सिलियारी, 12 में ओघा एवं 67 में विराग मुनि लिखा हुआ है। दरअसल रविवार को चातुर्मास के दौरान जैन बगीचे के नए हाल में छत्तीसगढ़ के पहले शतावधान प्रयोग का आयोजन किया गया। इसके तहत शहर के विभिन्न समाजों के लोगों ने 1 से 100 तक डिस्प्ले बोर्ड में अपनी पसंद के अनुसार व्यक्ति महापुरुष , तीर्थ, उपकरण, पशु या पक्षी अथवा वस्तु का नाम लिखवाया।बालमुनि हंसभद्र मुनि जी ने डिस्प्ले देखे बिना श्रोताओं को उनके प्रश्न पूछने के हिसाब से बिना देखे ही सही-सही जवाब दिया। लोग 13 वर्षीय बालमुनि के मेमोरी को देखकर हतप्रभ रह गए।

    *सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष मनोज बैद के के अलावा चातुर्मास समिति के संयोजक प्रदीप गोलछा, प्रभात कुमार, रितेश लोढ़ा, दिनेश लोढ़ा, आकाश चोपड़ा तथा ज्ञानचंद कोठारी, नरेश बैद, दिलीप गोलछा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रथम बार 13 वर्षीय जैन बाल मुनि हंसभद्र द्वारा शतावधान प्रयोग किया गया। विभिन्न समाज के आमंत्रित लोगों को पहले 100 टोकन दिया गया। इसके बाद टोकन के हिसाब से उन्हें व्यक्ति महापुरुष , तीर्थ, उपकरण, पशु या पक्षी अथवा वस्तु का नाम पूछा गया जिसे डिस्प्ले बोर्ड में दर्शाया गया। इसके बाद बालमुनि हंसभद्र के सामने से डिस्प्ले बोर्ड को हटा दिया गया और फिर उपस्थित जनों ने बाल मुनि से किसी भी क्रम से डिस्प्ले बोर्ड में लिखे शब्दों के बारे में पूछा। यही नहीं उन्होंने शब्दों का उल्लेख करते हुए उसके क्रम के बारे में पूछा। बिना समय गंवाए हंसभद्र मुनि ने उनके प्रश्नों का सही-सही जवाब दिया। उपस्थित जन उनकी मेमोरी को देखकर आश्चर्यचकित हो गए।*

    *मीडिया प्रभारी विमल हाजरा ने बताया कि प्राचीन काल में ऋषि मुनियों द्वारा की जाने वाली यह साधना जिसमें 100 अलग-अलग शब्दों (व्यक्ति ,स्थान ,वस्तु का नाम आदि) को क्रमानुसार स्मरण में रखना एवं उन्हें क्रम में या किसी भी क्रमांक के शब्दों/वस्तुओं को बताना होता था, इसे ही शतावधान प्रयोग कहा गया। यह प्रयोग दो नवम्बर को प्रातः 8:30 बजे 11:30 बजे तक जैन बगीचा के नए हाल में आयोजित किया गया ,जिसमें जैन संघ द्वारा 100 टोकन उपलब्ध कराए गए, जिनके पास टोकन थे, उन्होंने क्रमानुसार एक शब्द जिसमें व्यक्ति महापुरुष , तीर्थ, उपकरण, अंक,पशु या पक्षी अथवा वस्तु का नाम कहा जिसे डिस्प्ले बोर्ड में दर्शाया गया। इन्हे बालमुनि ने क्रमानुसार याद रख सभा में उपस्थितजनों द्वारा किसी भी क्रम के पूछे गए सवाल का जवाब दिया। उनके याददाश्त को देख लोग दांतों तले उंगली दबा लिए। उन्होंने हर प्रश्न का सही-सही जवाब दिया। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर लाइव हुआ।*

    सप्ताह में एक घंटा ही सही ज्ञान के लिए समय दें- मुनि वीरभद्र


    *इस अवसर पर वीरभद्र( विराग) मुनि ने कहा कि चातुर्मास का 4 माह कैसे निकल गया यह पता ही नहीं चला। आज शतावधान का एक अवसर मिला और यह आयोजन हुआ। उन्होंने हंसभद्र मुनि के बारे में कहा कि 4 साल पहले उज्जैन में उनके परिवार वाले उन्हें लेकर उनसे मिलने आए थे। उनकी प्रखर बुद्धि को देखकर उन्होंने उनके परिवार वालों से कहा था कि बच्चे की बुद्धि काफी तेज है और उन्हें शतावधान प्रयोग के लिए प्रेरित करें। यही उन्होंने चारित्र जीवन तय करने का फैसला ले लिया और उन्होंने पांच माह पहले दीक्षा ले ली। बिना स्कूल जाए ही उन्होंने सारा ज्ञान अर्जित कर लिया। उन्होंने कहा कि मुझे जो याद करने में छह-छह माह लग जाते थे, उसे बाल मुनि चार-पांच दिन में ही याद कर लेते थे। उन्होंने कहा कि चारित्र जगत में जो कुछ भी है वह ज्ञान में है। ज्ञान दशा के कारण आनंद में परिवर्तन आ जाता है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक घंटा ही सही ज्ञान के लिए समय अवश्य दें।*

  • Rajnandgaon: बेसहारा श्वान की पीठ से निकाला गया एक किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों ने दिया नया जीवन

    राजनांदगांव। मानवता की मिसाल पेश करते हुए जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव की टीम ने एक बेसहारा स्ट्रीट डॉग की पीठ से करीब एक किलो का ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दिया है। यह डॉग पिछले चार महीने से ट्यूमर की पीड़ा झेल रहा था। आसपास के लोग उसकी हालत देखकर द्रवित हो उठते थे, तभी एक संवेदनशील नागरिक ने पहल करते हुए कुत्ते को दुर्ग वेटरनरी कॉलेज पहुंचाया।

    वहां जांच में पता चला कि डॉग के शरीर में ब्लड की मात्रा मात्र 6 ग्राम रह गई है और उसकी स्थिति काफी कमजोर है। चिकित्सकों ने जोखिम देखते हुए ऑपरेशन से मना कर दिया। इसके बाद कुत्ते को जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव लाया गया।

    यहां प्रभारी डॉ. तरुण रामटेके ने जांच कर पाया कि उपचार संभव है, बशर्ते डॉग का ब्लड लेवल बढ़ाया जाए। इसके लिए करीब 15 से 20 दिन तक नियमित फ्लुड थेरेपी दी गई और आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाया गया, जिससे ब्लड की मात्रा बढ़कर 9 ग्राम हो गई। इसके बाद सर्जरी की गई और सफलतापूर्वक 1 किलो ग्राम का ट्यूमर निकाल दिया गया।

    इस ऑपरेशन में पत्रकार अजय सोनी ने आर्थिक सहयोग करते हुए मेडिसिन व एनेस्थेसिया की व्यवस्था कराई। वहीं, ऑपरेशन में इस्तेमाल हुई इलेक्ट्रोकार्टी मशीन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा अपने जन्मदिवस पर चिकित्सालय को उपलब्ध कराई गई थी, जिसके उपयोग से ऑपरेशन के दौरान बहुत कम रक्त निकला।

    इस जटिल सर्जरी को उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के मार्गदर्शन में डॉ. तरुण रामटेके के नेतृत्व में टीम ने अंजाम दिया। टीम में बलराज चौहान, प्रेमलता कोसारे, शत्रुघन यादव, पीयूष कश्यप, हर्ष ठाकुर एवं इंटर्नशिप स्टूडेंट्स का विशेष योगदान रहा।

    सफल ऑपरेशन के बाद अब स्ट्रीट डॉग की हालत बेहतर है। चिकित्सालय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी स्ट्रीट डॉग को उपचार या ऑपरेशन की आवश्यकता हो, तो जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव से संपर्क करें। साथ ही कहा कि संसाधन सीमित हैं, अतः ऐसे कार्यों के लिए नागरिकों के आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होती है।

  • Rajnandgaon: पुलिस की कार्रवाई — दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

    राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान दो असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

    पुलिस ने अनावेदक (1) विनोद राय पिता युधिष्ठिर नायक (30 वर्ष) निवासी बड़गांव तथा (2) भानुप्रताप सहारे उर्फ बंटी पिता स्व. नंदकुमार सहारे (19 वर्ष) निवासी बम्हणीभाठा, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव के विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहाँ से दोनों को जेल भेजा गया।

    थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में उप निरीक्षक लाभाराम ध्रुव, प्रधान आरक्षक बृजमोहन यादव और आरक्षक आशाराम ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डोंगरगांव पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।