छत्तीसगढ़प्रदेशराजनांदगांव जिलारायगढ जिला

छग कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में आज मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज 400 के करीब, राजनांदगांव सहित प्रदेश में 6 की मौत

विश्व में अब तक कुल 18354342 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 696147 व्यक्तियों
की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र
शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1964536 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल
40699 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 352681 ( RTPCR –
281549 + TrueNat – 27709 + Rapid Antigen Kit 43423 ) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 10932 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8088 मरीज
स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2767 मरीज सक्रिय हैं।

रायपुर 6 अगस्त 2020। लॉकडाउन खुलने के ठीक पहले प्रदेश में चार सौ के करीब कोरोना के आंकड़े सामने आये हैं। सात 8.30 बजे तक छत्तीसगढ़ में 395 नये मरीज वही 6 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10932 हो गया है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 77 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक आज 217 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस अब हास्पीटल में 2767 रह गये हैं। जबकि 8088 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

आज कुल नए 395 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से
174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12,
जांजगीर-चांपा से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08, गरियाबंद से 07, बालोद,
महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा
व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01 01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों
की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

आज जो छह मौत हुई है, उनमें तीन मौत रायपुर के संक्रमितों की हुई है। रायपुर के फाफाडीह में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं टिकरापारा में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं गढ़ियारी में 63 साल के एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हुई है।

वहीं राजनांदगांव में 37 वर्षीय के युवक की मौत हुई है मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव ग्राम करेला के एक युवक की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है बताया जा रहा है कि युवक को गत 2 या 3 दिन पहले इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था जिसकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी इलाज के दौरान उसकी तबियत और बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई। जबकि महासमुंद के पिथौरा पोटापार और जांजगीर में जमगहन में एक कोरोना संक्रमित ने फांसी लगाकर जान दे दी है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button