advertisement
मध्य प्रदेश

म.प्र. में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के दो वर्ष पूर्ण होने पर 9 सितम्बर को उज्जैन में जुटेंगे शिक्षाविद

भोपाल.
म.प्र. में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के दो वर्ष पूर्ण होने पर 9 सितम्बर को उज्जैन में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला तथा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश के शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, वरिष्ठ शिक्षाविद भाग लेंगे। कार्यशाला में इसरो के स्पेस साइंटिस्ट रवि वर्मा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को देश में लागू करने के साथ मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन किया गया है। स्नातक स्तर पर प्रथम और द्वितीय वर्ष में विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू किये। नीति के अंतर्गत विद्यार्थी के कौशल विकास की दिशा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। इस वर्ष तृतीय वर्ष का पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है।

मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर केंद्रित कार्यशाला में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर गठित टास्क फोर्स के सभी सदस्य, समस्त शासकीय महाविद्यालयों के एनईपी नोडल अधिकारियों तथा प्रत्येक जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार करने के लिए मनोनीत एनईपी एम्बेसडर प्राध्यापक भाग लेंगे। शिक्षा संगठनों के चयनित सदस्य तथा उच्च शिक्षा परिषद के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विभिन्न संकायों में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश एवं तदनुसार अध्यापन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में कौशल संवर्धन एवं केरियर निर्माण योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सूचना संचार तकनीक का उपयोग और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में कला और संस्कृति का समावेश, विषयों पर पांच समानांतर सत्र होंगे।

मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि कार्यशाला में इसरो के स्पेस साइंटिस्ट वर्मा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रदेश के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रसारण होगा। वर्मा अहमदाबाद में स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में वरिष्ठ वैज्ञानिक है और चंद्रयान-3 सहित, चंद्रयान-2, पीएसएलवी, जीएसलेवी जैसी कई परियोजनाओं पर कार्य कर चुके हैं। मेपकास्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी भी उपस्थित रहेंगे।

उज्जैन नगर के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा
मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि कार्यशाला में प्रत्येक संभाग से एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार के लिए वर्ष 2022 में आयोजित राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विभिन्न विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए चयनित विद्यार्थियों को सीड मनी वितरित की जाएगी। नैक मूल्यांकन में ए++ और ए+ विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर प्रकाशित 'नंदी घोष' पुस्तक का विमोचन करेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गतिविधियों एवं कार्यशालाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर तैयार पाठ्यक्रम पुस्तकों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से कैरियर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उज्जैन शहर के समस्त शासकीय-अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा विद्यालय में अध्ययन कर रहे मेधावी विद्यार्थियों को कक्षावार चयन कर सम्मानित किया जाएगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker