राजनांदगांव : राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से
लोक शिक्षण संचानालय रायपुर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 27 से 30 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा। जिसमें जिले को हॉकी, बास्केटबॉल, व्हालीबॉल, सॉफ्टबॉल एवं बैडमिंटन खेलों की मेजबानी मिली है। जिसके तैयारी के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने बैठक ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पांच खेलों की की मेजबानी राजनांदगांव जिले को मिली है। जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण करने का दायित्व पूरी टीम का है। उन्होंने खेल मैदान को व्यवस्थित करने और आने वाले खिलाडिय़ों और आगन्तकों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। सभी पीटीआई व शिक्षक खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर मेजबानी एवं आयोजन को यादगार व सफल बनाएं। खिलाडिय़ों के आवास, भोजन एवं अन्य व्यवस्था की निरंतर मानिटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि आने वाले खिलाडिय़ों और आगन्तकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी उषा चटर्जी ने एजेंडा वार चर्चा करते हुए स्थानीय खेल मैदान की जानकारी, खेल मैदान तैयार करने पीटीआई के दायित्व का निर्धारण, आवास व्यवस्था, टीम के आने-जाने यातायात व्यवस्था, उद्घाटन एवं समापन समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 में राजनांदगांव जिले को पांच खेलों की मेजबानी मिली है। जिसमें हॉकी 19 वर्ष बालक व बालिका, बास्केटबॉल 19 वर्ष बालक व बालिका, व्हालीबॉल 17 वर्ष बालक व बालिका, सॉफ्टबॉल 14 वर्ष बालक व बालिका, बैडमिंटन 14,17,19 वर्ष बालक व बालिका प्रतियोगिता शामिल है। खिलाडिय़ों एवं आने वाले आगन्तुकों के आवास व्यवस्था ठाकुर प्यारे लाल स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, वेसलियन हिंदी व अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गुजराती स्कूल, गुरूनानक स्कूल, रॉयल किड्स स्कूल, जेएमजे स्कूल में किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के पांच संभाग से 730 प्रतिभागी एवं 130 दल प्रबंधक, कोच, मैनेजर एवंं अधिकारी शामिल होगें। बैठक में एमएलबी स्कूल के प्राचार्य सीआर वर्मा, ठाकुर प्यारे लाल स्कूल के प्राचार्य भूषण साव एवं शैलेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, राधा राव, राज कुमार नंदेश्वर, हेमन्त पांडे, दिग्विजय श्रीवास्तव, स्वप्निल झा, निसार अब्बास, तेजस राहुल, इमरान खान व व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।