संगठन जल्द ही भीतरघातियों को निष्कासित या बेदखल कर सकती है..

राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही कांग्रेस ने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ अंदरूनी तरीके से काम करने वाले भीतरघातियों की  एक सूची तैयार कर ली है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव निपटते ही कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने प्रदेश समेत राजनांदगांव के अधिकृत उम्मीदवारों के साथ संक्षिप्त भेंट के दौरान चुनावी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों के शिकायत करने के पहले प्रभारी के पास भीतरघातियों की एक सूची तैयार मिली। यानी प्रत्याशियों की शिकायत से पहले ही पार्टी आलाकमान के पास भीतरघातियों की सूची बनकर पहुंच गई। राजनांदगांव जिले के सभी विधानसभा के उम्मीदवारों के साथ प्रभारी सैलजा ने चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों तथा अन्य विषयों पर चर्चा की। राजनीतिक तौर पर इस बैठक के अलग मायने निकाले जा रहे हैं। संगठन ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों की पहचान कर ली है। यह बात उस वक्त सामने आई, जब अधिकृत उम्मीदवारों से भीतरघातियों के संबंध में सीधी चर्चा की गई।  

भाजपा का कथित रूप से सहयोग करने वाले बगावती तेवर के कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ प्रभारी कड़ी कार्रवाई करने के पक्ष में है। लिहाजा उन्होंने अपने संपर्कों के जरिये एक सूची बनाई। जिसमें भीतरघातियों की पहचान की गई। संगठन का मानना है कि अधिकृत उम्मीदवारों की राय के अनुसार कार्रवाई किया जाना जरूरी है। कांग्रेस ने इस बार भाजपा को घेरने के लिए सटीक रणनीति तैयार की थी, लेकिन पार्टी के कतिपय विघ्न संतोषी नेताओं ने संगठन की तैयारी को मटियामेट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उम्मीदवारों से चर्चा के बाद संगठन जल्द ही भीतरघातियों को निष्कासित करने अथवा पार्टी से बेदखल कर सकता है।

राजनांदगांव जिले के सभी 4 सीटों में कांग्रेस को कई तरह की राजनीतिक पेचदियों का सामना करना पड़ा। जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को गुमराह करने की भी भीतरघातियों ने पूरी कोशिश की। ऐसी परिस्थिति के कारण आसान लग रही कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत कठिनाई के भंवर में फंस गई। जल्द ही भीतरघातियों के खिलाफ सिलसिलेवार कार्रवाई  शुरू हो सकती है।

कांग्रेस नेताओं ने वोट दिया या नहीं इसपर भी पार्टी जांच कर रही …

विधानसभा 2023 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वोट दिया या नहीं इसको लेकर भी बूथ स्‍तर पर समीक्षा की जा रही है जिसमें कुछ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वोट दिया या नहीं दिया

सूत्रों से पता चला हे कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने वोट देना भी मुनासिफ नही समझा और वे वोट डालने भी नही गई जबकि उन नेताओं को जवाबदारी भी दी गई थी अब देखना यह है कि पार्टी इस मामले में क्‍या कदम उठाती है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *