रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में गाकर खूब सुर्खियां बटोरीं । हिमेश ने भी रानू को काम देकर उनकी जिंदगी में बदलाव किए हैं । इंटरनेट सनसनी बन चुकीं रानू मंडल कुछ समय से मीडिया से दूर हैं। आपको बताते हैं कि अब रानू मंडल कहां हैं और क्या कर रही हैं । रानू के गाने पूरे देश में मशहूर होने के बाद उनके नाम से एक फेसबुक अकाउंट बनाया गया । इस पर रानू से जुड़ी सारी जानकारी अपडेट होती रहती है । रानू अपने पश्चिम बंगाल वाले पुराने घर में ही रहती हैं । हाल ही में एक पोस्ट कर ये जानकारी दी गई कि रानू अपनी बायोपिक पर काम कर रही हैं । रानू के पास अभी भी बहुत सारा काम है । उन्होंने हाल ही में अपना पासपोर्ट प्राप्त किया है । इसकी भी फोटो फेसबुक पर अपडेट हुई थी । रानू के फेसबुक पेज पर दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं । अतींद्र चक्रवर्ती ही रानू का सारा काम संभाल रहे हैं । अतींद्र ने एक फेसबुक लाइव करके बताया कि रानू का नया गाना भी आने वाला है। काम के चलते रानू को बार-बार मुंबई आना-जाना पड़ता है। पिछले दिनों रानू को उदित नारायण के साथ गाना गाते हुए देखा गया था। बता दें कि रानू की बायोपिक को फिल्मकार ऋषिकेश मंडल बना रहे हैं । रानू के किरदार के लिए जानी मानी अदाकारा सुदिप्ता चक्रवर्ती से पहले दौर की बात भी हो चुकी है। इसकी पुष्टि कर सुदिप्ता ने कहा था, “हां, मुझे ये फिल्म ऑफर हुई है। हालांकि अभी मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट मिलनी बाकी है। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही मैं तय करूंगी कि मुझे ये फिल्म करनी है या नहीं।”