छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

भारत ज्ञान विज्ञान समिति छत्तीसगढ द्वारा मोटरसाइकिल में भारत भ्रमण कर रहे युवा शिक्षक विरेन्द्र सिंह का स्वागत

० कोरोना के संक्रमण काल में लोगों को कर रहे जागरूक

राजनांदगांव भारत ज्ञान विज्ञान समिति छत्तीसगढ द्वारा हरियाणा प्रांत के  रोहतक निवासी विजेंद्र सिंह का भारत भ्रमण के दौरान आज राजनांदगांव में भव्य स्वागत किया गया ज्ञात हो कि विजेंन्द्र सिंह दिनांक  26 जुलाई से अपने मोटरसाइकिल पर भारत भ्रमण पर निकले है।इस संबंध में श्री विरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह 26 जुलाई को रोहतक हरियाणा से मोटर साइकिल में यात्रा शुरू की उसके बाद उन्होंने दिल्ली उत्तरप्रदेश, बिहार, झाडखंड, बंगाल, उडिसा, आंध्रप्रदेश एवं छत्तीसगढ जिले के जगदलपुर कांकेर होते हुए आज राजनांदगांव पहुंचे है यहां से वह महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान होते हुए हरियाणा पहुंचेगें। अब तक उन्होनें इस दौरान 20 हजार लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिल चुके है। भ्रमण पूर्ण होने के बाद द्वितीय फेस में 21 लोगों की टीम के साथ एवं तृतीय फेस में 11 बुजुर्गो के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य भौगोलिक स्थिति को देखते हुए विषयों पर भारत भ्रमण कर लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना है। श्री सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के नाम पर जो भ्रामकता एवं दहशत का मोहोल को कम करते हुए लोगों के मन से डर को दूर करना है एवं कोरोना काल के दौरान काफी लोग बेरोजगारी के कारण तनाव के शिकार हुए है जिसके चलते लोगों को डिप्रेशन तनाव के शिकार न हो उससे दूर कर उन्होंने जागरूक करना उद्देश्य है। उन्होंने यह भ्रमण के लिए घर वालो ने मजूरी नहीं दी लेकिन उनके हौसलों ने यह कार्य संभव हो पाया है। साथ ही उनकी बच्ची ने भी उनका हौसला बढाया। उन्होने बताया कि उक्त भ्रमण के दौरान बहुत सारी दिक्कतों का सामना भी उन्हें करना पडा जिसे उन्होंने अपने सामने आने वाली दिक्कतों को  ध्यान न देते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रखा। इस दोरान उनके दौरे के दौरान अनेक संस्थाओं एवं सामाजसेवी लोगों ने उनका सहयोग किया। खास कर भारत ज्ञान विज्ञान समिति जो की भ्रमण के दौरान अनेक स्थानों पर अपने वॉलेटियर के माध्यम से सहयोग किया है। भारत ज्ञान विज्ञान समिति की राष्ट्रीय सदस्या आशा मिश्रा, काशीनाथ चेटर्जी एवं अख्यांश मिश्रा ने व छत्तीसगढ प्रभारी प्रदीप शर्मा ने एक मजबूत टीम के रूप में पूरे भारत में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया है। इस स्वागत कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए  सुशील छाजेड, प्रदीप शर्मा, मनोज यादव, लक्की, मनोज सिंह, बाला साहू, शिवानी शर्मा, छाया राउत, आशा चौधरी, शुभम पाठक, विपिन लढढा, गौतम शर्मा, सल्लू शर्मा, सुरेश यादव सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। सभी ने उनके इस प्रयास की सराहना की। 

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button