छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: जिले में मिले आज 98 कोरोना पॉजीटिव मरीज, नगर निगम क्षेत्र से 49

210 मरीज डिस्चार्ज
राजनांदगांव । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 28 सितम्बर दिन सोमवार को कुल 98 मरीज मिले है। नगर निगम से मरीज 38 एवं विकासखण्डों में कुल 40 मरीज मिले है वही आज कुल 210 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -49 . लालबाग -1 बसंतपुर -8 , चिखली -1 गौरीनगर -1 , आशीर्वाद कॉलोनी -1 , भरकापारा -7 , सिनेमा लाईन -4 , आजाद चौक -2 , लखोली -1 , ममता नगर -3 , स्टेशनपारा -4 , तुलसीपुर -1 , आर.के. नगर -1 , रायपुर नाका -2 , जीई रोड -2 , सृष्टि कॉलोनी -3 , पूनम कॉलोनी -2 , बजरंगपुर नवागांव -2 , शिवनगर -1 , सिटी कोटवाली -2 ,
