छत्तीसगढ़

CG : कथित पत्रकार कट्टा के साथ गिरफ्तार

सक्ति नगर के बुधवारी बाजार के पास कट्टा दिखाकर ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से एक एयरगन पिस्टल और देसी कट्टा जब्त किया है। आरोपी सुदीप कुमार गुप्ता के पास से पुलिस ने एक वेब न्यूज का आईडी कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार चौक के पास ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर उससे एक युवक द्वारा पिस्टल दिखाकर धमकी देते हुए अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही थी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे वहां पर सक्ती के अखराभाठा निवासी संदीप कुमार गुप्ता पिता शिव प्रकाश गुप्ता मौजूद था। उसके पास एक एयरगन और एक देसी कट्टा था। पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले आई। पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार गुप्ता ​के खिलाफ धारा 341, 387, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप कुमार गुप्ता का आपराधिक रिकॉर्ड है, उसे पहले भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी युवक, उससे जब्त एयर गन व देसी कट्‌टा।

See also  हाई कोर्ट के आदेश का निगम अफसर उड़ा रहे धज्जियां

Related Articles

Back to top button