शिवसेना का आरक्षित चिन्ह तीर- कमान चस्पा करने की मांग छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश के बाद भी नामांकन स्थल पटल में तीर- कमान छाप का चस्पा नहीं

राजनांदगांव । शिवसेना प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि वे जिले के नगर पालिका नगर पंचायत के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करे कि शिवसेना के आरक्षित चिन्ह तीर कमान को चुनाव चिन्ह पटल में चस्पा करें।
श्रीवास्तव ने कहा कि अब शिवसेना को चुनाव चिन्ह तीर कमान आरक्षित हो गया है और लगातार शिवसेना नगर निकाय विधानसभा और लोक सभा और चुनाव लड़ रही है और हर चुनाव मेेंं शिवसेना को तीर कमान चुनाव चिन्ह आबंटन भी हो रहा है।
श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 30/11/2019 को पत्र क्रमांक 58-11 तीन दो /नगर पालिका/ प्रतीक आबंटन /2019 -2010 जारी करते हुये कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी स्था. निर्वाचन जिला समस्त छत्तीसगढ़ सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अगे्रसित – कृपया समस्त रिर्टानिंग आफिसर को तत्काल सूचित करे यह निर्देशित किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद भी पटल में शिवसेना आबंटन चिन्ह चस्पा नहीं किया गया है। जिसके कारण शिवसेना से चुनाव लडऩे वाले दिगभ्रमित हो रहे है निर्वाचित अधिकारियों का कहना है कि उक्त चुनाव चिन्ह तीर कमान शिवसेना के लिए आरक्षित है। लेकिन यह समझ के परे है कि चुनाव चिन्ह आरक्षित होने के बाद भी अन्य पार्टियोंं के चुनाव चिन्ह चस्पा किया गया है लेकिन शिवसेना का चिन्ह चस्पा ना करना समझ के परे है। शिवसेना ने तत्काल मांग की है कि जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त निर्वाचन अधिक जारी कर निर्देशित करें कि चुनाव चिन्ह जानकारी पटल में शिवसेना लिखकर तीर कमान प्रतीक चिन्ह का चस्पा करें।