CG : रायपुर राजभवन पहुंचे पीएम मोदी
रायपुर। पीएम मोदी रायपुर राजभवन पहुंच गए है.दरअसल पीएम मोदी ने आज छग में तीन जनसभाएं की. पहले वे सक्ति पहुंचे फिर धमतरी उसके बाद महासमुंद में जनसभा को संबोधित किया. आज पीएम मोदी रायपुर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 अप्रैल की सुबह वे सरगुजा के लिए रवाना हो जाएंगे जहां बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे.
माइक बंद मचा हड़कंप
बता दें कि धमतरी की धरती में विराजे मां बमलाई और रूद्रेश्वर महादेव को प्रणाम करते हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की. सभा संबोधित करने के दौरान अचनाक पीएम मोदी का माइक बंद हो गई.ऐसा एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार हुआ। एक से डेढ़ मिनट माइक बंद रहा. अचानक माइक बंद होने से मंच पर बैठे पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया. लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिए थे.
ये सड़कें बंद काली माता मंदिर तिराहा से राजभवन। खजाना चौक से राजभवन की ओर। पुराने PHQ तिराहे से राजभवन। बिजली ऑफिस तिराहे से राजभवन। बंजारी चौक से राजभवन की ओर।