CG : साइन बोर्ड को तोड़ते हुए पलटी कार, नशे में था ड्राइवर
दुर्ग। भिलाई नेहरू नगर से राजनांदगांव के लिए जाने वाले NH-53 बाईपास पर एक कार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पलट गई। कार का ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। अचानक बैलेंस बिगड़ने से कार कई बार पलटी और उसके परखच्चे उड़ गए। मोहन नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुर्घटना मोहन नगर थाना अंतर्गत NH-53 पर डीमार्ट के पास हुई। यहां एक एसयूवी कार CG 07 CH 4244 मंगलवार रात 9 बजे के करीब काफी तेज रफ्तार से आई। कार को दीपक महतो (22) नाम का युवक चला रहा था। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि उपवन रेस्टोरेंट के थोड़ा आगे जाकर उसका संतुलन बिगड़ गया और वो मोड़ पर ‘धीरे चलो’ सहित दो साइन बोर्ड को तोड़ते हुए कई बार पलटी खाती चली गई।
हादसे के बाद ड्राइवर कार के अंदर ही फंस गया। गनीमत ये रही कि एयर बैग खुलने से उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी वहां पहुंची। उन्होंने ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। जब उसका एल्कोहल टेस्ट किया गया, तो पता चला कि वो काफी अधिक मात्रा में शराब पिए हुए है। ड्राइवर नशे की हालत में बेहद तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था।
इस दुर्घटना में कार चालक दीपक महतो घायल हो गया है, हालांकि एयर बैग खुलने से उसकी जान बच गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।