छत्तीसगढ़

CG : ट्रैक्टर से टकराई बाइक, स्पॉट पर तीन लोगों की मौत

जगदलपुर। परिचित के घर शादी कार्यक्रम में दंतेवाड़ा से जगदलपुर आए एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम पिता स्व. मोहम्मद रसीद (40 वर्ष), मोहम्मद आरिफ पिता स्व. मोहम्मद सकुर (40 वर्ष) और मोहम्मद रफीक पिता स्व. मोहम्मद मुनीर (40 वर्ष) जगदलपुर के नया बस स्टैंड के समीप रहने वाले एक परिचित के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. रात 11 बजे वापस दंतेवाड़ा जाते समय तोकापाल से आगे आरापुर तालाब के पास खड़ी ट्रैक्टर के ट्राली से जा टकराए. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

See also  रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लौटाई चिटफंड के पीड़ित निवेशकों की राशि

Related Articles

Back to top button