छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने जल संयंत्र गृह का किया निरीक्षण

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने जल संयंत्र गृह मोहारा एवं एनीकट का निरीक्षण कर जल भरान की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट के 10 एचपी मोटर पंप मरम्मत कार्य का जायजा लेकर प्लांट में अतिरिक्त रखे पंप, मशीनों को दुरूस्त रख अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को दिए।

आयुक्त गुप्ता जल संयंत्रगृह मोहारा का निरीक्षण कर 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट के 10 एचपी मोटर पंप मरम्मत कार्य किया जा रहा था, जिसे देख उन्होंंने कहा कि मोटर जल्द मरम्मत कर चालू करें। इसके अलावा प्लांट में अतिरिक्त रखे पंप को चालू रखे, ताकि मोटर खराब होने पर तुरंत बदला जा सके। उन्होंने प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम से कहा कि प्लांट के सभी मशीनों को दुरूस्त रखे, इसके अलावा एलम, ब्लीचिंग के अलावा अन्य उपयोगी सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखे। मशीने लगे स्थल पर ठंडा वातावरण के लिए कूलर लगाने, प्लांट के सभी कर्मचारी तीनों पाली में समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करें, गर्मी में पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा को ध्यान में रखते कसी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

आयुक्त गुप्ता ने कहा कि कई क्षेत्रों में पानी कम आने की शिकायत प्राप्त होती है, इसके लिए शहर की सभी उच्च स्तरीय जलागार (टंकी) को पूरा भरे, वाल्वमेन वाल्व खोलने में कोताही न बरते, किसी प्रकार की कठिनाई पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने मोहारा एनीकट के जल स्तर की जानकारी लेकर कार्यपालन अभियंता रामटेके से कहा कि जल स्तर कम होने पर मोगरा जलाशय से पानी लेने प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके अलावा अमृत मिशन एवं निगम की टीम सामंजस्य बनाकर कार्य करे तथा पेयजल संबंधी पार्षदों एवं नागरिकों की समस्या का यथासंभव निराकरण करें।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button