छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

CG : पाइप लाइन से घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

बिलासपुर। अमृत मिशन योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन से पानी सप्लाई शुरू दी गई है, लेकिन इसके चालू होने से घरों में मटमैला पानी आने की शिकायत सामने आ रही है। पाइप लाइन में काफी मात्रा में मिट्टी जमी हुई है।

यही वजह है कि घरों में मटमैला पानी पहुंच रहा रहा है। मंगलवार को भी शहर के विनोबा नगर, गोड़पारा, भारतीय नगर के साथ आस पास के क्षेत्र के घरों में मटमैला पानी पहुंचा। इसकी वजह से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा।

सबसे ज्यादा समस्या विनोबा नगर, भारतीय नगर, हेमू नगर, जरहाभाठा, तालापारा, जोरापारा सरकंडा, शांतिनगर आदि क्षेत्र में रहने वाले वार्डवासियों को हुआ। जहां गहरा मटमैला पानी लोगों के घरों में पहुंचा। सुबह के साथ शाम के सप्लाई के दौरान भी इस तरह की समस्या सामने आई है। रहवासियों के मुताबिक पानी इतना मटमैला आ रहा है कि उसे किसी भी हालत में पीना तो दूर की बात है, अन्य प्रकार से भी उपयोग करते नहीं बन रहा है। रोजाना शहर के किसी न किसी क्षेत्र से मटमैला पानी आने की शिकायत सामने आ रही है। वहीं नगर निगम प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही समस्या दूर कर दी जाएगी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button