छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला

CG : पालना घर में समर कैम्प शुरू

महासमुंद। कलेक्टोरेट परिसर में स्थित पालना घर (मोर दाई के कोरा) में सोमवार से 3 से 10 साल तक के बच्चों के लिए समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास तथा साथ ही मनोरंजन के लिए ड्राइंग व जुंबा डांस जैसे गतिविधियां कराई जा रही है। जो भी पालक अपने बच्चों को पालना घर के समर कैम्प में भेजना चाहते है वे मोबाईल नम्बर 74770-86380 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समर कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित किया जाएगा।

See also  धमतरी : शिशु संरक्षण माह आज से : जिला अस्पताल में बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक पिलाकर की गई अभियान की शुरूआत

Related Articles

Back to top button