CG : ट्रांसपोर्टर के ट्रेलर वाहन को कारोबारी ने बनाया बंधक
भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र निवासी ट्रांसपोर्टर के ट्रेलर को ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है। ट्रेलर छोड़ने के एवज में कंपनी के लोगों ने 1.70 लाख रुपए की डिमांड कर दी। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पुलिस ने महाराष्ट्र की पीआर लॉजिस्टिक के संचालक आदित्य बाना के खिलाफ धारा 407, 385 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया मामले में 59/बी केएलसी खुर्सीपार निवासी भीम गौतम (38 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है। उसने पिछले माह ट्रेलर (सीजी 07 बीए 9376) में फेब्रिकेशन का सामान लोड करवाकर मुंबई महाराष्ट्र भिजवाया था, वहां से माल खाली करने के बाद 19 अप्रैल को पीआर लॉजिस्टिक के संचालक आदित्य बाना ने कॉल कर पुणे से माल लोड करने का झांसा दिया। ट्रेलर के वहां पहुंचने पर वाहन को जबरदस्ती पार्किंग में रखवा दिया। छोड़ने के एवज में 1 लाख 70 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर वाहन को 21 दिनों तक बंधक बनाए रखा। वाहन के छूटने पर जिले में शिकायत दर्ज कराई।