सेहत - स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना से संक्रमित होने पर क्यों झड़ते हैं बाल? स्टडी में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस के लक्षण हर किसी में अलग-अलग होते हैं. कुछ लोगों को गले में खराश, बुखार और सर्दी-जुकाम की शिकायत होती है तो कुछ लोगों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता अचानक चली जाती है. इन सबके अलावा अब कोरोना के मरीजों में एक चीज और देखी जा रही है और वो है बहुत ज्यादा बाल झडऩा. एक नई स्टडी में बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद आखिर बाल तेजी से क्यों गिरने लगते हैं. इस स्टडी के लिए अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर नताली लाम्बर्ट की टीम ने 1500 लोगों पर सर्वे किया. सर्वे में शामिल सभी लोग कोवीड-19 से लंबे समय तक संक्रमित रहे थे और ठीक होने के बाद भी इन पर वायरस का असर कई दिनों तक था. इन सभी ने बहुत ज्यादा बाल झडऩे की शिकायत की. सर्वे में शोधकर्ताओं ने पाया कि बाल झडऩा कोरोना वायरस के 25 लक्षणों में से एक है. सर्वे में शामिल कोरोना के कई मरीजों ने बताया कि उन्होंने उल्टी या जुकाम की बजाय बाल गिरने की समस्या का ज्यादा अनुभव किया. इन सभी लोगों ने वर्चुअल तरीके से सर्वे में भाग लिया था. क्या है कारण- एक्सपट्र्स का कहना है कि बीमारी में बाल झडऩे का संबंध तनाव या सदमे से होता है. इस स्थिति को टेलोजेन एफ्लुवियम भी कहते हैं. टेलोजेन एफ्लुवियम में किसी बीमारी, सदमे या तनाव की वजह से कुछ समय के लिए बाल तेजी से झडऩे लगते हैं. इसके अलावा, संक्रमण के दौरान शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसकी वजह से भी बाल झडऩे लगते हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संबंध में इन दोनों बातों पर अभी और स्टडी किए जाने की जरूरत है. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं एक्सपट्र्स का का कहना है कि बीमारी में बाल बस कुछ समय के लिए झड़ते हैं. इससे बचने के लिए कोरोना के मरीजों को तनाव नहीं लेना चाहिए. इसके अलावा रिकवरी के लिए डाइट पर भी ध्यान देना चाहिए. आयरन और विटामिन डी वाली चीजे खाएं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं. कुछ दिनों के बाद बाल झडऩे की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी.

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button