राजनांदगांव : अस्पताल में डॉक्टर नहीं, घायल युवक की इलाज के अभाव में मौत

छुरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया में डॉक्टर नहीं होने से इलाज के अभाव में घायल युवक की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित होकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। देर रात तक अस्पताल में गहमागहमी मची रही। परिजनों को डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ।
मिली जानकारी अनुसार मृतक गैन्दलाल साहू पिता भग्गू लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी आटरा अपने एक साथी टिनू शांडिल्य के साथ बीती रात अपनी मोटर सायकल पर अपनी लड़की के जन्मदिन के लिए केक लेने गांव से निकला था। इस दौरान सड़क के बीचों बीच जंगली सूअर से मोटर सायकल की भिंड़त हो गई।
सीएमएचओ ने दिलाया जांच का भरोसा
मृतक गैन्दलाल की मौत को लेकर परिजनों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद डड़सेना एवं भाजपा पदाधिकारियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी नेतराम नवरतन को अस्पताल में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार एवं ईलाज में लापरवाही को लेकर उनके समक्ष नाराजगी जाहिर की। उन्होंने भाजपा नेताओं को आश्वस्त करते हुए इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।