छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : मोंगरा के पानी से रिचार्ज हुआ एनीकट, अच्छी बारिश का इंतजार

राजनांदगांव| मोंगरा बैराज से छोड़े गए 1 हजार क्यूसेक पानी से मोहारा एनीकट रिचार्ज हो गया है। शहर में जलापूर्ति के लिए पर्याप्त रॉ वाटर पहुंच गया है। इससे एनीकट लबालब है। इधर मानसून अब भी कमजोर पड़ा हुआ है। मंगलवार को पूरे दिन तेज धूप की स्थिति रही। तापमान 34.5 डिग्री पर रहा। इससे गर्मी के साथ उमस की स्थिति भी बनी रही।