छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : मयंक देवांगन का निधन
राजनांदगांव नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन झमन देवांगन के पुत्र मयंक देवांगन का निधन
राजनांदगांव. नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन और मोतीपुर निवासी झमन देवांगन के बड़े पुत्र मयंक देवांगन का आज 4 अगस्त को 31 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। मयंक देवांगन मनोज देवांगन, नरेंद्र देवांगन और विक्की देवांगन के बड़े भतीजे थे।
मयंक देवांगन की अंतिम यात्रा कल 5 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे उनके निज निवास मोतीपुर राजनांदगांव से निकाली जाएगी।