छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: नोहा देवांगन का निधन
राजनांदगांव। डीडी नगर (चिखली) निवासी एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती नोहा देवांगन (76 वर्ष) का निधन हो गया। श्रीमती देवांगन अपने पीछे दो पुत्रों दिलीप देवांगन (गायत्री परिव्राजक) व अनिल देवांगन एवं एक पुत्री सुधा देवांगन सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई। उनके निज निवास से दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा निकली और लखोली मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में देवांगन समाज के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।