advertisement
मध्य प्रदेश

सिहोरा-मझगवां मार्ग में बुधवार को भीषण सड़क हादसा, मजदूरों के ऑटो पर पलटा हाईवा, सात की मौत

जबलपुर/सिहोरा
सिहोरा-मझगवां मार्ग में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलट गया। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकी कई लोग घायल हैं। घटना सिरोहा-कटनी स्टेट हाईवे पर मझगवां रोड पर नुंजा खम्हरिया गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार हाईवा ने पहले ऑटो को टक्कर मारी और फिर 100 मीटर तक घसीटते हुए उसके ऊपर पलट गया।

ऑटो में सवार थे मजदूर
एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि हादसे में सभी मृतक व घायल सिहोरा के प्रतापपुर के रहने वाले थे। सभी ऑटो में सवार होकर सिहोरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से सभी को ट्रेन से इटारसी जाना था। सिहोरा रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही ग्राम खम्हरिया के नुंजा नुंजी के पास हाईवा ने ऑटो को टक्कर मारकर उसके ऊपर पलट गया।

सात की मौत, कई घायल
ऑटो पर हाईवा पलटने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में एक बच्चे समेत सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया और स्टेट हाइवे पर आमन रोक कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि प्रशासन तुरंत दुर्घटना की जांच करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी और विधायक
हादसे की सूचना मिलने पर सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े सहित मझगवां थाना की पुलिस सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया। सिहोरा अस्पताल से गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ऑटो ओवरलोड था, जिसमें ठूंस-ठूंसकर 20 लोगों को बैठाया गया था।

इनकी हुई पहचान
मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं हैं और एक बच्चा शामिल है। इनमें शोभराम कोल पिता छुट्टु कोल (35), कल्लू बाई पति शोभा राम कोल (30), ऊषा बाई पति कोठारी कोल (50), शिवा कोल पिता राजेश कोल (18), भूरा कोल पिता शोभाराम (03), रानू कोल पति करन कोल (19) और करन कोल पिता परदेसी कोल (20) वर्ष शामिल हैं। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मुख्यमंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा
मौके पर पुलिस औपचारिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधायक सिहोरा भी पहुंचे। घायलों को अच्छे उपचार के निर्देश दिए। वहीं हादसे की जानकारी लगने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख प्रकट किया और मृतकों के स्वजन और घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता की घोषणा की। मृतक के स्वजन को 2-2 लाख रुपये सहित सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपये, घायलों का निश्शुल्क उपचार एवं सड़क दुर्घटना निधि से 75 सौ रुपये, विधायक संतोष सिंह बडकरे द्वारा मृतक के स्वजन को पांच हजार रुपये की तात्कालिक सहायता सहित संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के स्वजन को 4 लाख की आर्थिक सहायता पृथक से दिए जाने निर्देश दिए गए हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button