छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

धार्मिक उन्माद फैलाने सहित मुद्दो के दिवालियापन पर भाजपा- कांग्रेस

राजनांदगांव-जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने मुद्दों के दिवालियापन से गुजरती हुई भाजपा ने जिस प्रकार से पाटेश्वर धाम की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करते हुए धरना प्रदर्शन ज्ञापन दिया है उस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में आई है तब से समग्र विकास की अवधारणा मूर्त रूप ले रही है जिससे भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन हताश व परेशान हैं इसलिए नित नए प्रपंच रचकर नौटंकी कर रहे हैं ।
प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि बालोद जिले के पाटेश्वर धाम के गुरु सम्मानीय बालक दास जी महामहिम राज्यपाल से मिल चुके हैं ऐसी स्थिति में अन्य जिले में उस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य भाजपा कर रही है जो भी सत्यता होगी वह कुछ दिनों में सबके सामने होगी क्योंकि यह वही छत्तीसगढ़ है जिस पर 15 वर्ष तक भाजपा ने राज किया और माता कौशल्या के मायके छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने कि सोच भी भाजपा  नहीं दिखा सकी थी भूपेश बघेल जी की दृढ इच्छाशक्ति के चलते माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी सहित राम वन पथगमन की समग्र कार्य योजना छत्तीसगढ़ में प्रारंभ हो चुकी है भाजपा को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके सरकार के रहते ही जिस प्रकार से गौमाताओ पर गौशालाओं में , बच्चों पर आश्रम छात्रावासों में अत्याचार के मामले उजागर हुए थे उस पर भी भाजपा सरकार  कार्यवाही करने में असफल थी अब जब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गौ माता की सुरक्षा संवर्धन के लिए गोधन न्याय योजना लागू की है जो गौमाता के प्रति आस्था के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहा है कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से भाजपाई बौखलाहट में है और मुद्दा विहीन राजनीति कर छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे है धार्मिक स्थलों पर सभी की अटूटआस्था है ऐसे  स्थानों के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए पाटेश्वर धाम के  संचालक आदरणीय बालक दास राज्यपाल महोदया से मिल चुके हैं ऐसी स्थिति में भाजपा व उनके अनुषांगिक संगठन का धरना कर ज्ञापन दिया जाना पूर्णतः औचित्यहिन और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए किया गया असफल प्रयास ही है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button