छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

मुद्दो के दिवालियापन से ग्रसित भाजपा पाटेश्वर धाम पर भ्रम फैला रही – कांग्रेस

आगनबाड़ी भवन एवं समुदायिक भवन की सत्यता पता करे भाजपाई – दुबे 

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने मुद्दों के दिवालियापन से गुजरती हुई भाजपा ने जिस प्रकार से पाटेश्वर धाम की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करते हुए छ ग की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने  धरना प्रदर्शन की नौटंकी कर भ्रम फैला रही है उस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में आई है तब से समग्र विकास की अवधारणा मूर्त रूप ले रही है जिससे भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन हताश व परेशान हैं इसलिए नित नए प्रपंच रचने के बाद धर्म की नौटंकी कर रहे हैं ।

प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि बालोद जिले के पाटेश्वर धाम के गुरु सम्मानीय बालक दास जी महामहिम राज्यपालजी,प्रदेश के वन मंत्री मो अकबर जी से चर्चा कर चुके हैं ऐसी स्थिति में अन्य जिले में उस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य भाजपा कर रही है। ग्राम के नाम से बने आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन ग्रामवासियों को सौप देने मात्र से समाधान हो जायेगा क्योकि कोई मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल तोड़ने की कोई कार्यवाही हेतु नोटिस ही नही दिया गया है बल्कि आदिवासी समाज कलेक्टर बालोद को ज्ञापन दे कर धाम के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सर्व धर्म सद्भाव के प्रति सजग वन मंत्री मो अकबर जी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नही होने देना चाहते इसलिए स्वामी बालक दास जी से अपने निर्वाचन क्षेत्र के व्यस्तम भ्रमण के बाद भी स्वामी बालक दास जी से समाधन कारक चर्चा किये है क्योंकि यह वही छत्तीसगढ़ है जिस पर 15 वर्ष तक भाजपा ने राज किया और माता कौशल्या के मायके छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने कि सोच भी भाजपा  नहीं दिखा सकी थी भूपेश बघेल जी की दृढ इच्छाशक्ति के चलते माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी सहित राम वन पथगमन की समग्र कार्य योजना छत्तीसगढ़ में प्रारंभ हो चुकी है कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से भाजपाई बौखलाहट में है और मुद्दा विहीन राजनीति कर छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे है धार्मिक स्थलों के नाम पर भ्रम फैलाने की राजनीति कर अपनीअनुषांगिक संगठनो से औचित्यहीन धरना करा कर अपने अस्तित्व को बचाने असफल प्रयास कर पाटेश्वर धाम को भी बदनाम कर रहे है

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button