ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन (नवीन/नवीनीकरण) की तिथि 10 जनवरी तक

राजनांदगांव 08 जनवरी 2021। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति पंजीयन/स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन (नवीन/नवीनीकरण) की तिथि 30 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई थी। जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, ऐसे पाठ्यक्रम के विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन 10 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं। विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा तिथि 15 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।