छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

किसानों को लूटने वाली भूपेश सरकार की गलत नीति पर जमकर बरसे डॉ रमन

** *भाजपा द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर किया विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन*

 राजनांदगांव ,13 जनवरी,प्रदेश भाजपा के आह्वान पर आज 90 विधानसभाओं में किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने आज भूपेश सरकार की धान खरीदी में अव्यवस्था, गिरदावरी के नाम से रकबे  को काटने की गलत प्रथा इत्यादि मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आगाज किया।     राजनांदगांव में महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामने जिला भाजपा द्वारा आयोजित धरने प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भय और आतंक का डर दिखाकर किसानों को लूटने वाली भूपेश सरकार की गलत नीति पर जमकर प्रहार किया, डॉ रमन सिंह ने कहा कि 3 लाख 50 हजार मेट्रिक टन धान कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण खराब हो गया । उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी ने घोषणा पत्र में पूरा धान खरीदने की बात कही थी 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, 2 साल का बोनस और शराबबंदी की बात कहने वाले कांग्रेसी आज घर-घर शराब पहुंचा कर दे रहे हैं । रेत, कोयला माफिया, शराब के ठेकों की तरह भूपेश टैक्स लगाकर महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं, लोहा, सीमेंट में सरकारी दलाली के कारण रेट बढ़ते जा रहे हैं। 2 वर्ष में 36 हजार करोड़ का कर्ज लेकर धान खरीदी में लीपापोती करने वाली भूपेश सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आईना दिखाते हुए कहा कि 15 वर्षों के कार्यकाल में मुझसे प्रश्न पूछने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने गिरेबान में झांके कि उन्होंने 2 वर्षों में किस तरह से छत्तीसगढ़ को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है,उन्होंने कहा कि बस्तर से सरगुजा तक एक

रुपए किलो में चावल देने की योजना भाजपा सरकार की है,किसानों को 18 परसेंट 16 परसेंट 9 परसेंट 6 परसेंट और अंत में भाजपा ने बिना ब्याज की रकम देने की योजना पर अमल किया है। 350 करोड़ रुपए कर्ज देने वाली कांग्रेस सरकार के आंकड़े को भाजपा ने 15 वर्षों के कार्यकाल में किसानों को ₹3500 करोड़ का कर्जा दिया। 2 वर्ष के कार्यकाल में पंप कनेक्शन  न देने वाले मुख्यमंत्री यह जान लें कि हमने 4 लाख 70 हजार पंप कनेक्शन किसानों को दिए, जो कि वर्तमान सरकार ने अब बंद कर दिए हैं ।2003 में 1600 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की गति को 21000 किलोमीटर भाजपा ने ही किया। ग्रामीण सड़कों की स्थिति को 30000 किलोमीटर से 60,000 किलोमीटर के निर्माण तक पहुंचाया गया। 70 सालों में जो काम कांग्रेस ने नहीं किया वह अटल जी के दृढ़ निश्चय के कारण नया छत्तीसगढ़ बनाकर विकसित राज्यों की श्रेणी में भाजपा ने छत्तीसगढ़ को खड़ा किया । 2 से 10 मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, एम्स हॉस्पिटल,अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण इत्यादि विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला भाजपा कार्यकाल में जनता देख चुकी है, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार इन कार्यों की पोताई तक नहीं करा सकती, और मेडिकल कॉलेज निर्माण के बाद कॉलेज को शिफ्ट करने की दृढ़ इच्छाशक्ति भी वर्तमान सरकार के पास नहीं है , श्री सिंह ने कहा कि जो सड़कें हमने बनाई है उन्हें रिपेयरिंग करने का जज्बा भी भूपेश सरकार नहीं कर सकती है, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि डर भय दिखाकर आतंक पैदा करने की साजिश रचने वाले लोग अब सत्तासीन हो गए हैं और ऐसे लोगों से न केवल किसान बल्कि हर वर्ग आतंकीत महसूस कर रहा है, उन्होंने कहा कि गिरदावरी में रकबे के कटने के नाम पर एव अन्य कारणों से 255 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है विकास कार्य ठप हो चुके हैं ।    डॉ रमन सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार कमीशन खाने वाली सरकार है, उन्होंने भूपेश सरकार पर कविता के माध्यम से कई तंज भी कसे ।आज डॉ सिंह ने भूपेश बघेल से कई सवाल भी पूछे और अपने चिर परिचित अंदाज में कहां की कितना भी दमन कर लो सवाल तो पूछे ही जाएंगे । श्री सिंह ने नरवा घुरवा  बाड़ी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज भूपेश सरकार के राज में खुलेआम गौ माता सड़को पर भटक रही है, गौठान भी ठीक से नहीं बनाया गया है और गोबर खरीदी में भारी भ्रष्टाचार पर भी उन्होंने प्रश्न खड़ा किया ।मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज के धरना प्रदर्शन  में कार्यक्रम का संचालन उत्तर मंडल के अध्यक्ष अतुल रायजादा ने किया , सर्वप्रथम धरने को मधु बेद, कोमल सिंह राजपूत, लीलाधर साहु, वेदनाथ साहू ,अशोक चौधरी, अशोक शर्मा, लीलाराम भोजवानी, विजय राय, किशुन यदु ,दादूराम सोनकर, शरद सिन्हा मणिभास्कर गुप्ता रोहित चंद्राकर ने संबोधित किया । तत्पश्चात केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन बघेल ने धरने को संबोधित किया, आज के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता अपने 17 साल पूर्व संघर्ष के अंदाज में दिखाई दिए और उन्होंने जोश और उत्साह के साथ भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया । महिला मोर्चा की बहनो ने बारदाना पहनकर किसानों के हित में पोस्टर लगाकर सरकार से मांग की, जिस पर सभी का ध्यान रहा ।अंत में आभार प्रदर्शन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर एवं तरुण लहरबानी ने किया ।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button