राजनांदगांव: समर्पण के साथ सेवा के लिए मितानिनों का हुआ सम्मान

राजनांदगांव। शहर के वार्ड क्रमांक 48 की मितानिनों को बेहतर समर्पण और सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
मितानिनों की सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि, मितानिन ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी स्वयंसेवी बनकर एक समाज सेविका के रूप में अपना कार्य कर रही हैं। मितानिनों के प्रयास से टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, टीबी, कुष्ठ एवं शिशुओं व माताओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन के साथ महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयी है। शासन की योजनाओं के प्रसार-प्रचार में मितानिनों का योगदान सराहनीय है। कोरोना संक्रमण से बचने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसीलिए मितानिन दिवस के अवसर पर राजनांदगांव में वार्ड क्रमांक 48 की मितानिनों का यादव भवन नंदई में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रेरक रौशनी साहू, वार्ड पार्षद भानु साहू, पार्षद प्रतिनिधि अरूण साहू, पूर्णिमा साहू, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रदीप आचार्य, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय राय, पार्षद वार्ड 40, राजेश यादव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोषाध्यक्ष विनय सोनकर, भागचंद सोनकर व पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 43 के अलावा वार्ड की महिलाएं शामिल हुई।