छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

सरकार की वादाखिलाफी पर भाजपाइयों का हल्ला बोल, 2500 किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने दी अपनी गिरफ्तारी

 राजनांदगांव, प्रदेश भाजपा के आवाहन पर जिला भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की धान खरीदी में बरती जा रही अव्यवस्था के खिलाफ महावीर चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रमक नारों के साथ किसानों के साथ की गई वादा खिलाफी के विरोध में धरने प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने अपनी हुंकार भरी ।और फिर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया, ज्ञापन सौंपा और गिरफ्तारियां भी दी।भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा ने धरना प्रदर्शन में सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि किसानों का पूरा ध्यान ले और उसका भुगतान समय पर करें धान खरीदी की समय सीमा एक माह बढ़ाया जाए और बारदाने के नाम से खरीदी केंद्रों में किसानों को बेवजह परेशान न किया जाए , किसानों को एकमुश्त पूरा पैसा दिया जाए।   

 आज आयोजित धरने प्रदर्शन में सांसद संतोष पांडे ने अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जैसे किसान बरसात से पूर्व फसल की पूरी तैयारी करता है, वैसे ही सरकार ने खरीदी के पूर्व बारदाने का समय पूर्व आर्डर क्यों नहीं दिया, और समय निकल जाने के बाद केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर कांग्रेस का दोगलापन स्पष्ट दिखता है, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गिरदावरी के नाम पर रकबा काटकर किसानों का शोषण किया जा रहा है, जिसके कारण प्रदेश में 235 किसानों ने आत्महत्या की है। श्री पांडे ने कहा कि प्रजातंत्र एवं राज्य तंत्र की परिभाषा बताते हुए कांग्रेसियों को घूसखोर एवं जंगल के डाकू से तुलना करते हुए कहा कि अब कांग्रेस का अत्याचार जनता नहीं सहेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में जंगल पूरे साफ हो गए हैं, सांसद ने कहा कि घुमका के किसान की हार्ट अटैक में हुई मौत व अन्य मामलों को बताते हुए कांग्रेस की धान खरीदी में व्यवस्था की कलई खोल दी और सरकार को कविता के माध्यम से होश में आने की सलाह सांसद संतोष पांडे ने दी ,भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा नेताओं के धान बेचने की लिस्ट जारी करने पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या नेता का किसान होना अपराध है क्या भूपेश बघेल अपना ध्यान नहीं बेचते थे मधुसूदन यादव ने सवाल किया कि गोंडा गांव में धनीराम ने आत्महत्या क्यों की कांग्रेस बताए की रकबा काटकर उसकी फसल को रिजेक्ट करने का अधिकार उसे किसने दिया इसी तरह घूम का के करण साहू को मंडी में ₹600 की रिश्वत के कारण हार्ट अटैक आ गया श्री यादव ने कहा कि डोंगरगढ़ के महेंद्र वर्मा जो कि एक अधिकार रखते हैं उनसे धान खरीदी नहीं की गई इसी तरह बुरहान छापर के किसान को कोच्चिया बोलकर धान जब्ती की गई , धर्मेंद्र निर्मलकर कि 40 डिसमिल जमीन से उपजे धान को रिजेक्ट कर दिया गया, इस तरह से उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कांग्रेस सरकार की अव्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए और सरकार को चेतावनी दी कि किसानों के साथ अन्याय भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने भी धरने में हजारों की संख्या  उपस्थित किसानों से कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव में आकर कहा था कि एक भी किसान का कर्जा बाकी रहेगा तो वे मुख्यमंत्री बदल देंगे, श्री पारख ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि राहुल गांधी अपनी बातों पर अमल करें क्योंकि भूपेश सरकार की किसानों के प्रति अव्यवस्था जगजाहिर हो चुकी है। बेरोजगारी भत्ता ढाई हजार रुपए देने की बात हो या किसानों को बिजली बिल माफ करने की बात, भ्रष्टाचार अराजकता और किसानों का शोषण रेत घोटाला , जबरदस्ती उगाही पर कड़ा प्रहार करते हुए खूबचंद पारख ने कहा कि अब भूपेश बघेल को गद्दी छोड़ना होगा ।युवा नेता नीलू शर्मा ने भी धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अपनी हुंकार भरी और कहा कि भूपेश बघेल सरकार की नीयत शुरू से खराब थी उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू न कर 1 दिसंबर से खरीदी करने का निर्णय जानबूझकर किया गया,और बारदाने का आर्डर न देकर सैकड़ों मंडियों को धान खरीदी के समय में बंद कर दिया गया , श्री शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में 4.45000 गठान बारदाने की आवश्यकता होती है ,एक गठान में 500 बारदाने होते हैं, इस तरह से पूरे प्रदेश में 3,30,000 कट्ठा ही मंगाया गया, परंतु आवश्यकता अनुसार 117000 गठान की कमी जानबूझकर की गई ताकि ज्यादा धान खरीदी ना हो सके। युवा नेता ने भूपेश सरकार की नियति पर सवाल उठाते हुए कांग्रेश द्वारा किसानों को ठगे जाने का आरोप लगाते हुए प्रजातंत्र में इसे घातक बताया। आज धरने प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ  जिले भर के किसान उपस्थित थे और बैलगाड़ी में किसानों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।      आज के इस धरने प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता साहू एवं विक्रांत सिंह, सरोजनी बंजारे , कोमल जंघेल ,राजेंद्र गोलछा, दिनेश गांधी, शशिकांत द्विवेदी, भरत वर्मा, नम्रता सिंह एवं मधु वैध ने संबोधित किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सावन वर्मा  ने किया।जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि धरने प्रदर्शन के पश्चात 2500 किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी ।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button