छत्तीसगढ़बिलासपुर जिलाराज्‍य

रायगढ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 रायगढ़में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। मंत्री भेंडिया ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री भेंडिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व तोड़ाराम जोगी की पत्नी भावना जोगी को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना वारियर्स तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों. कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी मंच पर उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम जानकी काटजू, एडीएम राजेन्द्र कटारा, डीएफओ रायगढ़ प्रणय मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी, आयुक्त नगर निगम आशुतोष पाण्डेय, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी .कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल एवं अम्बिका वर्मा ने किया। 
 इन अधिकारी.कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग से डॉ टीकेटोण्डर, डॉ दिनेश नायक, डॉ रवि शंकर पटेल, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ राजेश साहू, डॉ डलेश पटेल, दिनेश पटेल, अमित श्रीवास, सुभाष भगत, राजेन्द्र जोशी शामिल रहे। मेडिकल कालेज रायगढ़ से हरिश उरांव, डॉ पदमलोचन पटेल, डॉ अमिता पटेल, डॉ राजेश डनसेना, डॉ अनिमेश कुर्रे, पूजा देव राजन, सिनय कुन्जोमोन, सुषमा लाल, सुरेन्द्र दीप, जिला पंचायत रायगढ़ से दिशा आदर्श स्व.सहायता समूह, संतोषी महिला स्व.सहायता समूह गोड़म सारंगढ़, लता महिला स्व.सहायता समूह लक्ष्मीपुर धरमजयगढ़, लक्ष्मी महिला स्व.सहायता समूह औरदा पुसौर, प्रियंका पटेल, अनिता पटेल बैंक सखी औराभांठा, बुधवार सिंह अगरिया, प्रसन्नजीत भोय, शशिकला पटेल, आशा साहू, देवेश कानूगगो, रामकुमार पटेल, कान्हा महिला स्व.सहायता समूह खरसिया, भागीरथी नायक, राकेश कुमार पटेल, जिला कार्यालय रायगढ़ से विरेन्द्र राठिया, मुकेश रात्रे, उमेश यादव, सत्येमव सिंह ठाकुर, कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से अमित शुक्ला, अभिनवकांत सिंह, सुमतराम साहू, नंदलाल पैंकरा, कमल किशोर पटेल, प्रेमसाय भगत, लखपति प्रधान, सोमेश गोस्वामी, खिरेन्द्र जलतारे, मंगरिता पैंकरा, महिला एवं बाल विकास विभाग से निर्मला देवांगन, माधुरी कुर्रे, सुभाषिनी प्रधान, अनिता नायक, शशिकला पटेल, कार्यालय नगर पालिक निगम से ऋषि राठौर, परमेश्वर चौहान, विकास यादव, किरण निषाद,कार्यालय जिला आयुर्वेद रायगढ़ से डॉ, संतोष कुमार गुप्ता, डॉ यू आर मोधिया, कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रायगढ़ से मेलाराम ज्वाला, एसडीएम कार्यालय खरसिया से संजय भगत पटवारी, कार्यालय तहसीलदार रायगढ़ से धुनर्जय डनसेना, कार्यालय सहायका श्रमायुक्त से बाबूलाल पटेल, कार्यालय शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से भुवनेश्वर पटेल, किशोर कुमार यादव, विकास रंजन सिन्हा, सुरमी धर, जफल उल्लाह, जिला जेल रायगढ़ से आशीष बाजपेयी, शिवचरण राठिया, खाद्य शाखा रायगढ़ से चितरंजन सिंह, कौशल साहू, चुड़ामणी सिदार, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से डॉ मनीषा चौधरी, एसडीएम कार्यालय धरमजयगढ़ से शुभम किशोर श्रीवास्तव, देवकी रामधारी फाउण्डेशन से नेत्रदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दीपक अग्रवाल, विजय बसंत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

11 वीं राज्य वशु चैम्पियनशिप 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया.जिनमें सुरेन्द्र देवांगन, विजेन्द्र कुमार सिंह, अमन तिवारी, सुभांश ठेठवार, हर्ष देवांगन, उमा चौहान, अनिशा चौहान, ज्योति चंद्रा तथा बबिता विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button