कोरबा जिलाछत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिलाबिलासपुर जिलाराज्‍य

आज शहर में यह हाेने जा रहा है खास, खबर पढ़कर बनाइए दिनभर की योजना

बिलासपुर। संभाग समेत आसपास के इलाके में मौसम बदलने लगा है। कुछ दिनों पहले ठंड की वापसी हुई थी और अब फिर गर्मी का एहसास होने लगा है। सोमवार को भी शहर में कई कार्यक्रम होने जा रहे हैं जो आपके दिन को खास बनाएंगे। इस खबर में जानिए, आज आपके शहर में क्या आयोजन होने जा रहे हैं।

परीक्षा: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में एटीकेटी और विशेष परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होगी, जिसे छात्र अपने घर में हल करेंगे, सुबह 10.30 बजे से।

आगमन: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय शहर प्रवास पर आएंगे। यहां कार्यकर्ताओं व शहरवासियों से मुलाकात करने के साथ ही अफसरों की बैठक लेंगे, आगमन सुबह 11.30 बजे।

बैठक: डीपी विप्र कालेज आशीर्वाद पैनल में पदाधिकारियों की बैठक गूगल मीट पर होगी, इसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे, दोपहर एक बजे से।

बैठक: श्रमिक यूनियन की बैठक रखी गई है, जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न् समस्याओं पर चर्चा होगी, दोपहर एक बजे से।

तैयारी: नौ फरवरी से कानन पेंडारी जू में कार्यशाला है, इसकी तैयारी को लेकर बैठक व चर्चा होगी, दोपहर दो बजे से।

अंबिकापुर

प्रतियोगिता: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत दोपहर एक बजे शांतिपारा हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में स्वेच्छानुदान का चेक हितग्राहियों को वितरित करेंगे।

भूमिपूजन: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चिरगा में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

निरीक्षण: क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ चिरगा, घटाडीह, बाघपानी-तराईडांड़ सड़क का निरीक्षण करेंगे।

अभियान: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों की जानकारी देने जागरूकता रथ विभिन्न् ग्रामाें में पहुंचेगा।

टीकाकरण: कोरोना संक्रमण से बचाने सरगुजा जिले के छह स्वास्थ्य केंद्रों मेें कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा।

जांजगीर

मानस गायन: ग्राम पंचायत बोरदा के फुल चौक में तीन दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है। नवधा रामायण का शुभारंभ 5 पुरवरी को हुआ। मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को रखा गया है।

दौरा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नारायण चंदेल सोमवार को प्रात: रायगढ़ जायेंगे वे रायगढ़ में पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मच्छरदानी वितरण: बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम झर्रा व मोहगांव में सोमवार को मलेरिया रोधी दवा युक्त मच्छरदानी का वितरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि इस ब्लाक के 36 गांवों में लोगों को मच्छरों से बचाने मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है।

गोवर्धन पूजा: पुरानी बस्ती जांजगीर में भागवत कथा के छठवें दिन गोवर्धन पूजा व रुक्मणी मंगल की कथा होगी। सोमवार को कथा वाचक पं. रामबिलास उपाध्याय के संगीतमय भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

कोरबा

शिविर: ग्रामीणों की समस्याएं निराकरण करने के लिए जनपद पंचायत कोरबा, कटघोरा, करतला, पाली व पोड़ी-उपरोड़ा के एक-एक क्लस्टर ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुलाकात: राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, सचिव एसके सिंह उईके व सदस्य नितिन पोटाई आदिवासी समाज प्रमुखों एवं आदिवासी कर्मचारी संगठन प्रमुखों से बुढ़ादेव शक्ति पीठ पाली में चर्चा की जाएगी।

सुनवाई: राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, सचिव एसके सिंह उईके व सदस्य नितिन पोटाई आदिवासी समाज के वनअधिकार के संबंध में वनअधिकारी एवं समाज प्रमुखों से चैतुरगढ़ में पहुंचकर चर्चा की जाएगी। आयोग पाली में जनपद पंचायत सभाकक्ष में विभिन्ना प्रकरणों संबंधी सुनवाई करेगा।

भूमिपूजन: ग्राम पंचायत मुढ़ाली में सुबह 11बजे कृष्ण सागर तालाब में मनरेगा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरुषोत्तम कंवर, विशिष्ट अतिथि सरपंच सुता बाई मरकाम, उपसरपंच मनीराम कश्यप व पंच उपस्थित रहेंगे।

धरना: इमलीछापर से सर्वमंगला फोरलेन निर्माण में प्रभावित हुए 158 लोगों को मुआवजा व बसाहट देने की मांग को लेकर जनता दल यूनाईटेड धरना देगा। तानसेन चौक आईटीआई में सुबह 11 बजे से आयोजित धरना में पार्टी कार्यकर्ता के साथ प्रभावित लोग भी शामिल होंगे।

पत्रवार्ता: सर्व आदिवासी समाज एवं सरपंच संघ की पत्रवार्ता तिलक भवन में आयोजित की गई है। शाम चार बजे आयोजित इस पत्रवार्ता में निर्मल सिंह राज विभिन्ना सामाजिक मुद्दों पर जानकारी देंगे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button