छत्तीसगढ़बिलासपुर जिलाराज्‍य

स्पेशल बनकर कल से पटरी पर दौड़ेगी आजाद हिंद

बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 14 फरवरी से पुणे-हावड़ा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन ही है, जो स्पेशल बनकर चलेगी। ट्रेन परिचालन शुरू होने से इस रेलमार्ग पर यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी। अभी सीमित ट्रेनों की वजह से बर्थ को लेकर मारामारी की स्थिति रहती है।

पुणे-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02279 नंबर के साथ पुणे से प्रत्येक रविवार को और 02280 हावड़ा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 16 फरवरी से पटरी पर दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर अवधि निर्धारित नहीं है। मसलन ट्रेन का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन का ठहराव दौड़, बेलापुर, कोपरगांव, जलगांव, मल्कापुर, शेगांव , भंडारारोड, तुमसर रोड, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, ब्रजराजनगर, चक्रधरपुर सहित कई स्टेशनो में दिया जा रहा है।

इसके साथ ही दो एसएलआर, तीन सामान्य, छह एसी थ्री टीयर, दो एसी टू , 10 शयनयान कोच के साथ चलेगी। पेंट्रीकार की सुविधा भी दी जाएगी। रेलवे से जारी समय-सारिणी के अनुसार यह ट्रेन 18:25 बजे पुणे से रवाना होकर 21:17 बजे अहमदनगर, रात 12:30 बजे मनमाड़, 03:20 बजे भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर रुकते हुए 11:53 बजे गोंदिया, 14:00 बजे दुर्ग, 14:40 बजे रायपुर और 16:25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 15 मिनट स्टापेट के बाद 16:40 बजे रवाना होगी और 18:21 बजे रायगढ़, 19:50 बजे झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर, खड़गपुर रुकते हुए 03:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन 21:50 बजे छूटकर 09:00 बजे बिलासपुर और 07:05 बजे रायपुर पहुंचेगी।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button