राजनांदगांव : भाजपा ने मतदान की चुनावी तैयारियां पूरी की

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने अपने महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव व नगर निगम क्षेत्र में पार्षदों का चुनाव लड़ रहे सभी 51 प्रत्याशियों के लिये कल संपन्न हो रहे सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक के मतदान की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी की ओर से सभी 51 वार्डो में मतदान केन्द्र के समीप पंडाल की व्यवस्था की गई है, साथ ही मतदान केन्द्र के भीतर बैठने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम तय करके उन्हे प्रशिक्षित भी किया जा चुका है, इसके अलावा मतदान के दौरान आने वाली कठिनाइयों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा चुके है। इसी के साथ पार्टी के चुनाव कार्यालय में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मतदान के दौरान पूरे समय उपस्थित रहेंगे। नगरीय निकाय चुनाव के संचालक संतोष अग्रवाल ने पार्टी के सभी 51 प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं से मतदान के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की आकस्मिक परेशानी के लिए कंट्रोल रूम में संपर्क करने का निर्देश दिया है।