छुरिया : कांग्रेस के तीन पार्षद दोबारा पहुंचे नगर पंचायत छुरिया

0 भाजपा ने एक सीट पर दूसरी बार किया कब्जा
छुरिया – नगर पंचायत छुरिया के चुनाव परिणाम इस बार चौंकाने वाले रहे 14 वर्ष का वनवास खत्म कर भाजपा ने जहां धमाकेदार जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है । वहीं कांग्रेस के तीन पार्षद एैसे भी हैं जो लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर वार्ड पार्षद का चुनाव जीते हैं, भाजपा ने भी लगातार दूसरी बार एक सीट पर कब्जा जमाया है ।
नगर पंचायत के 15 वार्डो का मतगणना पश्चात् चुनाव का रिजल्ट देखकर सब दंग रह गये इस बार नगर पचांयत में भाजपा एवं कांग्रेस के सात सात पार्षद के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी पार्षद चुनाव जीतने मे कामयाब हुए । वहीं कांग्रेस के 3 पार्षद एैसे भी हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं जिसमें से वार्ड नं. 7 से भावना राधे ठाकुर, वार्ड क्रमांक 10 से असरफ दबीज खान, वार्ड नं. 11 से मनोज यादव पार्षद का चुनाव जीते हैं वहींं भाजपा ने लगातार दूसरी बार जिसमें वार्ड नं. 14 के भूषण नेताम ने जीत दर्ज की है ।

0 निर्दलीय ने रचा इतिहास
नगर पंचायत के 3 बार के चुनाव में पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशयों ने चुनाव तो लड़े, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली, इस बार के चुनाव में वार्ड नं. 6 अहमद भाई से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अनिल लारोकर ने पार्षद पद पर शानदार जीत दर्ज कर नगर के चुनाव में नया इतिहास रच दिया ।