छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : स्वच्छता त्यौहार का हुआ आयोजन

राजनांदगांव । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शनिवार को स्वच्छता त्यौहार का आयोजन किया गया। स्वच्छता त्यौहार के दौरान ग्रामों में साफ-सफाई की गई। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई और स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया भी किया गया। ग्रामीणों ने स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संकल्प लिया। स्वच्छता त्यौहार में जनप्रतिनिधियों, बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा स्कूलों में स्वच्छता विषय पर निबंध, लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता तथा स्वच्छ ग्राम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट  कार्य करने वाले स्वच्छताग्राही, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया।

See also  रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला

Related Articles

Back to top button