छत्तीसगढ़दुर्ग जिलाराजनांदगांव जिला

राजनांदगांव में आरटीओ ने मचाई लूट,ओवरलोड की आड़ में कर रहे उगाही

0

राजनांदगांव। जबसे पाटेकोहरा बेरियर बंद हुआ था। तब से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे। लेकिन जैसे ही पाटेकोहरा बेरियर शुरू हुआ और उडनदस्ता दल का गठन किया गया। तब से दुर्ग उडनदस्ता द्वारा आय दिन रास्ते में वाहनों को रोककर चालको को परेशान कर अवैध वसूली कर रहे है।

विगत दिनों वाहन चालको से खुलेआम समझौता के नाम पर वसूली करते नजर आए थे। एक टन अधिक होने पर ये तीन टन अधिक बताकर 24 हजार रूपए की जुर्माना बताकर 20 हजार रूपए की मांग करने लगे थे। जिसे लेकर आरटीओ विभाग में जमकर हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई

दुर्ग आरटीओ के उड़नदस्ता टीम द्वारा वाहन चालकों से जमकर अवैध उगाही की जा रही है। वाहन चालकों का कहना है कि कोरोना के कारण पहले ही सालभर वाहन नहीं चल पाए हैं। वहीं आरटीओ के अफसर ओवर लोडिंग की आड़ में तीन के बजाय हर टन में आठ हजार रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं। आरटीओ अफसरों के इस करतूत को लेकर वाहन चालकों में जमकर आक्राेश की स्थिति निर्मित है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से उड़नदस्त की टीम राजनांदगांव में सक्रिय हो गई है। वाहन चालकों ने बताया कि प्रति टन अफसर आठ हजार रुपए की मांग रहे हैं। जबकि आरटीओ के नियम अनुसार प्रति टन नौ हजार रुपए का जुर्माना है। वहीं दो से तीन टन व अधिक होने पर प्रति टन तीन-तीन हजार की राशि देनी है, लेकिन अफसर प्रति टन आठ हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। अफसरों की इस करतूत को लेकर नांदगांव के वाहन चालकों में जमकर आक्रोश की स्थिति निर्मित है। वाहन चालकों का कहना है कि इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
0 समझौता के लिए बना रहे दबाव

खबर है कि दुर्ग के आरटीओ उड़नदस्ता द्वारा नांदगांव शहर के अंदर गंज चौक में आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया। इस दौरान अवैध वसूली के लिए चालकों पर समझौता करने का भी दबाव बनाया गया। दुर्ग दस्ते में शामिल परिक्षेत्र उप निरीक्षक डीएस राजपूत द्वारा उनके साथ बदसलूकी भी की गई।
0 कोरोनाकाल में वसूली

वाहन चालकों ने बताया कि कोरोना काल के चलते सालभर वाहनें खड़ी रही। कुछ समय से वाहन शुरू हुआ है। इस बीच आरटीओ के अधिकारियों द्वारा अवैध उगाही की जा रही है। जिससे वाहन चालक आहत हो गए हैं। बताया जा रहा है उड़नदस्ते की टीम को लेकर वाहन चालक शिकायत की तैयारी में है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button