कांस्टेबल की पत्नी ने बच्चों को फिनाइल पिलाया और जलाकर मारना चाहा, हाथ-पैर व मुंह बांध बाथरूम में छोड़ा और फिर फांसी…

वसंतकुंज(साउथ) थाना इलाके के घिटोरनी गांव में गुरुवार को महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आशंका है कि महिला ने फिनाइल पिलाकर व किसी चीज से जलाकर बच्चों को मारने की कोशिश की थी। दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के व जलने के निशान हैं। आगे पढ़ें इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में सबकुछ…