छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

संगीत नगरी खैरागढ़ में मिले 126 संक्रमित

खैरागढ़ । पांच दिनों में 398 का आंकड़ा छूने के बाद भी कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को रिकार्ड 126 नए संक्रमित सामने आए। जिसमे 42 शहर के अलग अलग वार्डो से और 84 ग्रामीण इलाके के है। पांच दिनों में शहरी क्षेत्र से 205 और ग्रामीण क्षेत्र के 319 को मिलाकर 524 संक्रमितों की पहचान हुई है। शहर मे लगभग सभी वार्ड गंजीपारा, शिवमंदिर रोड, दाउचौरा, खम्हरिया, रश्मिदेवी नगर, बरेठपारा, बक्शी मार्ग, विद्या नगर, अंबेडकर वार्ड, सोनेसरार, गोकुलनगर, तुरकारी पारा, अमलीपारा, सोनारपारा, सिविल लाइन से अलग अलग उम्र के 42 संक्रमितों की पहचान हुई जबकि ग्रामीण इलाके के खुर्सीपार, बाजार अतरिया, गर्रापार, टेमरी, सहसपुर, केकराजबोड़, कोहकाबोड़, कोड़े नवागांव, लालपुर, कअंगीकला, भीमपुरी, मदनपुर, मड़ौदा, अछोली, कुसमी, बरबसपुर, बैगाटोला, चंगुर्दा, पांडादाह, सूतिया, गाड़ाघाट, बांध नवागांव, हरदी, कुर्रूभाठ, दिलीपपुर, मुड़पार, सिंगारघाट, उरईउबरी, संडी, पांडुका, गोपालपुर, सर्रागोंदी, टेकापार, परसबोड़ मे 84 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमे 25 आरटीपीसीआर, 3 ट्रू नाट और शेष एंटीजन टेस्ट सैंपल मे पाजीटिव पाए गए।

अमलीपारा की बुजुर्ग महिला की मौत 26 मार्च को एंटीजन टेस्ट मे पाजिटिव निकली अमलीपारा की 55 साल की महिला शकुन चंद्राकर की रवि सोम की दरमियानी रात मेडिकल कालेज पेंड्री मे इलाज के दौरान मौत हो गई। दोपहर को कोरोना प्रोटोकाल के तहत उसका अंतिम संस्कार कृषि उपज मंडी परिसर मुक्तिधाम मे किया गया। फगनी की मौत के साथ बीते उन्नाीस दिनों मे इलाके मे कोरोना से पंद्रह लोगो की मौत हो गई है, इसके बावजूद भी लोगो की लापरवाही जारी है।

तीन गांव और दो वार्ड कंटेनमेंट जोन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादात को देखते हुए एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी ने शहर मे तेरह के बाद दो अन्य जगहों ठाकुरपारा वार्ड पांच और दाऊचौरा वार्ड 17 के दुर्गा मंच इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसके चलते अब शहर मे 15 कंटेनमेंट जोन हो गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के सिंगारघाट, चांदगढ़ी और दैहान मे पाजीटिव व्यक्तियों के निवास स्थान से दो सौ मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित कर निहित मार्गदर्शिका अनुसार सतत निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। इससे पहले एक अप्रैल को महरूमकला, खोंघा, सूतिया, बैगाटोला, अछोली, चिचका, चिचोला और डूंडा मे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button