छत्तीसगढ़दुर्ग जिलाराजनांदगांव जिला

कोरोना जांच कराने ऐसी लापरवाही कि जो संक्रमित न हो वह भी हो जाए

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवाएं विभाग द्वारा संचालित सेक्टर-9 अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र जमकर लापरवाही बरती जा रही है। यहां प्रतिदिन औसतन पांच सौ अधिक लोगों की जांच की जा रही है। वहीं एक हजार से भी अधिक लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं।

भीड़ के इस आलम में शारीरिक दूरियों का पालन भी नहीं रखा जा रहा है और न ही बीएसपी प्रबंधन ही ध्यान दे रहा है। ऐसे में जो संक्रमित नहीं हैं उनके भी संक्रमित होने की आशंका मंडराने लगी है।

भिलाई इस्पात संयंत्र और टाउनशिप में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमित कर्मचारी व उनके आश्रित जांच कराने के लिए संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल के चेस्ट वार्ड में बनाए गए कोरोना जांच केंद्र में जांच कराने पहुंच रहे हैं।

इस केंद्र को प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। जांच किट आदि प्रशासन द्वारा ही उपलब्ध कराया गया है। वहीं व्यवस्था बीएसपी द्वारा की गई है। सुबह आठ बजे से इस केंद्र में जांच शुरू होती है परन्तु स्थिति यह है कि सुबह पांच बजे से ही लोगों कतार लगाने पहुंचने लगे हैं।

सुबह जांच शुरू होते तक भीड़ इतनी हो जाती है कि काउंटर के सामने और पूरी सड़क पर भीड़ लग जा रही है। लोगों के बैठने के लिए लगवाए गए पंडाल भी छोटे पड़ने लगे हैं। अव्यवस्था की स्थिति यह है कि यहां शारीरिक दूरियों के पालन का माखौल उड़ रहा है वहीं बीएसपी प्रबंधन भी गंभीर नहीं दिख रहा है।

राहत देने न काउंटर बढ़ाया जा रहा है और न ही कर्मचारी बढ़ा रहे हैं। पानी व छाया की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर आक्रोश भड़कने लगा है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button