छत्तीसगढ़देश

नवरात्र में घर बैठे मां सर्वमंगला की आरती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

कोरबा । नवरात्र पर्व के दौरान लाकडाउन जारी होने के बावजूद देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी। श्रद्धालु अपने प्रज्ज्वलित कलश का प्रत्यक्ष नहीं बल्कि आभासीय वर्चुअल दर्शन कर पाएंगे। इसकी सुविधा सर्वमंगला मंदिर प्रबंधन की ओर से जाएगी। भक्तों को देवी दर्शन कराने के लिए यू ट्यूब लाइव लिंकअप जारी होगी। जिससे श्रद्धालु घर बैठे देवी आरती में शामिल हो सकेंगे। मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। सर्वमंगला सहित सभी प्रमुख मंदिरों में केवल समिति सदस्य ही प्रवेश करेंगे।

वासंती चैत्र नवरात्रि पर्व 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके पहले ही दिन जिले में लाकडाउन शुरू होने से इस बार में भक्तों मंदिर से आना जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सर्वमंगला मंदिर के मुख्य पुजारी नमन पांडे ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी को नियम का मिलकर पालन करना है। उन्होने बताया कि देवी मंदिर से वर्चअल दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस बार नवरात्रि पर्व के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का मां सर्वमंगला मंदिर, मां मड़वारानी एवं मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर परिसर में आने को प्रतिबंधित किया गया है। ज्योति कलश एवं मंदिर प्रबंधन में लगे समस्त व्यक्ति नवरात्रि पर्व तक मंदिर परिसर में ही निवास करेंगे। नवरात्र पर्व के दौरान भोग-भण्डारा एवं किसी भी प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मंदिर परिसर पर लगने वाला मीना बाजार एवं अन्य दुकानें लगाने की अनुमति नहीं रहेगी। श्रद्धालु नवरात्र पर्व के दौरान घर से ही आनलाइन तरीकों से मंदिरों में जलने वाले ज्योति कलश के दर्शन कर सकेंगे। ज्योति कलश के विसर्जन के समय केवल पांच लोगों को ही विसर्जन करने जाने की अनुमति होगी।

सार्वजनिक स्थलों में धार्मिक आयोजन पर भी रोक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर सामूहिक, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन स्थगित रहेगा। पर्व के दौरान सामूहिक तौर पर भागवत कथा-रामायण पाठ आदि का आयोजन स्थगित रहेगा। नवरात्र पर्व के दौरान जिले के अन्य जगहों पर लगने वाले मेला को भी कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित किया गया है। गांव-गांव में ग्राम पंचायत के सचिवों के माध्यम से कोरोना वायरस के जानलेवा रूप के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button