छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

बढ़ते कदम एम्बुलेंस सेवा द्वारा कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को समर्पित भाव से दी जा रही सेवा 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कम कीमत में सुविधा देने का प्रयास


कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में बढ़ते कदम एम्बुलेंस  द्वारा कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को निरंतर समर्पित भाव से सेवाएं दी जा रही है। यह सेवा सुबह से लेकर देर रात तक अनवरत चलती रहती है। बढ़ते कदम एम्बुलेंस प्रभारी श्री कौशल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के इस कठिन समय में कोविड-19 के मरीजों को एम्बुलेंस की सेवा सुविधाएं देने के लिए वे स्वयं और उनकी टीम लगातार कार्य कर रही है। इस चुनौतीपूर्ण समय में सेवा भावना के साथ वे कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीज को समय पर हॉस्पिटल तक पहुंचाने की दिशा में उनका ध्यान रहता है। कौशल ने कहा यह बहुत मुश्किल घड़ी है। बस यह समय निकल जाएं और सभी स्वस्थ हों यही कामना है।
बढ़ते कदम एम्बुलेंस प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे स्थानीय स्तर पर एवं इसके साथ ही जिले में तथा भिलाई एवं रायपुर तक कोविड-19 संक्रमित मरीज ले जाया करती है। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। कोविड-19 संक्रमित मरीजों को कम कीमत में सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। एम्बुलेंस सेवा के लिए 20 रूपए प्रति किलोमीटर एवं 500 रूपए ड्राइवर भत्ता निर्धारित है। संस्था द्वारा 3 एम्बुलेंस, 2 स्वर्ग रथ और 2 कॉफिन फ्रिजर उपलब्ध है। एम्बुलेंस सेवा का का लाभ लेने के लिए कौशल शर्मा मोबाईल नंबर 9302899791, श्री अर्जुन वाधवानी मोबाईल नंबर 8770202093, श्री गुरूमुख दास वाधवा मोबाईल नंबर 9827181772, श्री प्रकाश वाधवानी मोबाईल नंबर 9827173233 पर संपर्क कर सकते हैं।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button