छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

वैश्विक महामारी कोविड- 19 के संक्रमण से आहत माता-पिता के बालकों के संरक्षण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव की पहल

राजनांदगांव कोविड-19 वैश्विक महामारी के परिणामस्वरूप संक्रमित होकर माता-पिता निधन होने के कारण बच्चे अनाथ हो गये हों अथवा कोविड संक्रमण के कारण बालकों के देखरेख व पालन-पोषण करने में असक्षम है। इन बच्चों को राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजनांतर्गत तत्काल संरक्षण प्रदान किये जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव को निर्देशित किया गया है। इस प्रकार के बच्चों को संरक्षण प्रदान किये जाने के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश द्वारा बताया गया कि ऐसे बच्चों को बालक कल्याण समिति राजनांदगांव में प्रस्तुत करने पर समिति के द्वारा बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए अस्थायी संरक्षण प्रदान किया जाएगा तथा माता-पिता के स्वस्थ होने पर बच्चों को सुपुर्द किया जाएगा।  ऐसे बच्चों के अस्थायी संरक्षण हेतु बाल गृह (बालिका) तथा फिट फैसिलिटी के तहत् चिन्हाकित संस्था में बच्चों की संरक्षण हेतु समिति द्वारा आदेश निष्पादित किया जाएगा।
इसके अलावा इस प्रकार के बच्चों की जानकारी एकत्र किये जाने हेतु टीम तैयार की गई है। अगर इस तरह कोई बालक हो तो उसकी जानकारी बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री चन्द्रभूषण ठाकुर 9303517102, सदस्य श्रीमती सुनीता यादव 9165593261, सदस्य श्रीमती इंदु साहू 947901650 एवं सदस्य श्री राकेश सिंह राजपूत 9302769879 तथा जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्र किशोर लाडे 8319964100, संरक्षण अधिकारी श्री विनोद जंघेल 7987100143, संरक्षण अधिकारी श्री किशन देवांगन 8871250798 एवं चाईल्ड हेल्प लाईन के टोल फ्री नम्बर 1098 एवं 07744-229012 पर सूचना दिया जा सकता है। विभाग द्वारा आवश्यक त्वरित कार्रवाई करते हुये बच्चों को नियमानुसार संरक्षण प्रदान किया जाएगा।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button