छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगाँव : शिव सेना ने की शासकीय व अशासकीय बैंको के कोरोना काल की किस्त पटाने की छूट दिलाने की मांग

शिवसेना – जिला अध्यक्ष कमल सोनी ने शासन व प्रशासन से बैंको की किस्त में छूट कि मांग की ।
राजनांदगाँव – शिवसेना ने शासकीय एवं अशासकीय बैंकों के कोरोना काल की किस्त पटाने की छूट दिलाने की मांग कि है।

शिव सेना जिला प्रमुख कमल सोनी ने कहा कि देश में फैली कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है। जिससे लगभग सभी व्यापार , उद्योग धंधा बंद है। इससे लाखों व्यापारी एवं उनके कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।और कृषि मंडी बंद होने के कारण किसान अपनी गर्मी फसल चना गेंहू आदि का विक्रय नही कर पा रहे है। उन व्यापारियों और ने शासकीय एवं अशासकीय बैंकों से कर्ज लेकर व्यापार प्रारंभ किया है कई व्यापारियों व मजदूरों ने दो पहिया,चार पहिया वाहन खरीदा हुआ है। वैसे ही किसानों ने भी कृषि संसाधन (ट्रेक्टर,हार्वेस्टर,कुटिमशीन) खरीदे थे। लॉकडाउन होने से बेरोजगारी के कारण वे किस्त पटाने में असमर्थ है। पर देखा जा रहा है। कि निजी बैंको के गुगों के द्वारा उन पर कर्ज पटाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। एक तो बेरोजगार हुए लोग ले देकर उधार बाड़ी करके अपना पेट पाल रहे हैं। एवं अपने घर परिवारों की आजीविका चला रहे है। वहीं दूसरी ओर व्यापार बंद होने के बाद निजी बैंकों के द्वारा कर्जा पटाने हेतु दबाव बनाना व गाड़ियों की जप्ती जैसी कार्यवाही किया जाना यह कहां तक तर्क संगत है। इस दबाव के कारण हर वर्ग के लोग घबराए हुए हैं। और अब इनके पास आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा चारा नहीं है।

इसलिए कमल सोनी ने शासन से अनुरोध किया है, कि जिस तरह पिछले वर्ष के लाकडाउन के समय केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किस्त पटाने की छूट प्रदान किया था। वैसा ही इस बार भी किस्त पटाने की छूट प्रदान किया जावे। एवं प्रदेश के पुलिस प्रशासन से आग्रह है, कि अगर प्रदेश में कहीं भी निजी बैंकों के गुगों द्वारा कर्ज दाता के ऊपर बे मतलब दबाव बनाया जाता है। तो उस पर विधिवत कड़ी कार्यवाही की जावे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button