छत्तीसगढ़बालोद जिला

जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए 24 मई को टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी


बालोद, 23 मई 2021
कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस.के. सोनी ने बताया कि जिसके तहत् 24 मई 2021 को बालोद विकासखण्ड अन्तर्गत टाउनहाॅल बालोद, प्राथमिक शाला भवन हथौद, प्राथमिक शाला भवन तरौद, प्राथमिक शाला भवन खैरतराई व प्राथमिक शाला भवन भेंगारी, विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोटिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडोंगर, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुसुमकसा व बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगचुवा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहंदा, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत कन्या प्राथमिक शाला गुण्डरदेही, ग्राम रूदा, कसौंदा, चिचलगोंदी, कोड़ेवा, कमरौद, गुरेदा, पांगरी, राहुद, तिलोदा, रनचिरई, भण्डेरा, मोखा, भुसरेंगा, सियनमरा, चिचबोड़, भाठागांव बी, खेरूद, खुटेरी, परना, परसतराई, खुरसुनी, बघेली, देवरी द, भरदाकला, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, ग्राम सांगली व धानापुरी में कोविड -19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button