Uncategorized

प्रदेश स्तर पर हमारे नायक में राजनांदगाॅव जिले से सर्वाधिक शिक्षक एवं छात्र चयनित

हमारे नायक ब्लाग काॅलम के सफलतापूर्वक प्रकाशन का एक साल हुआ पूर्ण

जिले से सर्वाधिक अधिकारी शिक्षक और छात्र राज्य स्तर पर हमारे नायक के रूप में हुए चयनित

जिले के 7 शिक्षक ब्लॉग राइटर के रूप में राज्य स्तर पर दे रहे है अपनी सेवाएं

हमारे नायक ब्लाग पोर्टल में राजनांदगांव जिले का रहा है वर्चस्व

कोरोना काल में जब स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गए तब स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने बच्चों की सुरक्षित और नियमित पढ़ाई जारी रखने के उद्देश्य से पढ़ई तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की। इसी योजना के अंतर्गत शिक्षकों का हौसला बढ़ाने और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार करने के लिये  प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल पर हमारे नायक ब्लाग कॉलम की शुरुआत की गई। स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, बच्चों, अधिकारियों का स्कूल शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट अंतर्गत हमारे नायक ब्लॉग काॅलम में ब्लाग प्रकाशित कर सम्मानित किया जाता है। इस ब्लाग काॅलम के प्रकाशन का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है, जिसमें राजनांदगांव जिले ने प्रदेश स्तर पर हमारे नायक में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है और अपना वर्चस्व कायम रखा है। इस बारे में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के राजनांदगाॅव जिला मीडिया प्रभारी एपीसी सतीश ब्यौहरे ने बताया कि कोरोना काल के एक साल की अवधि में अब तक राजनांदगांव जिले से सर्वाधिक कुल 25 शिक्षक, बच्चे, शिक्षा सारथी और अधिकारी हमारे नायक के रूप में चयनित हो चुके है जो कि पूरे राज्य में एक कीर्तिमान है। उल्लेखनीय है कि हमारे नायक के रूप में विभागीय वेब पोर्टल में चयनित होने वाले जिले के एकमात्र अधिकारी के रूप में राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय राजनांदगाॅव में पदस्थ एपीसी सतीश ब्यौहरे को माह जनवरी 2021 में चयनित किया गया था, जिसमें इन्हें पढ़ई तुंहर दुआर अभियान को जिले में गति देने वाले अधिकारी के रूप में रेखांकित करते हुए ब्लाग प्रकाशित किया गया था। इसके अलावा राजनांदगाॅव जिले के मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन सहित मुचर से शेख अफजल, मोहला से रमेश कुमार साहू, रेंगाकठेरा से सईद कुरैशी, मानपुर से रमेश सोरी, चिचोला से धनेश राम सिन्हा, राजनांदगांव ब्लॉक से डॉक्टर मोंसी वर्गीस, राजनांदगाॅव जिले के ये सभी 6 शिक्षकगण राज्य स्तर पर ब्लॉग राइटर के रूप में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे है। हमारे नायक ब्लाग काॅलम के सफल प्रकाशन का एक साल पूर्ण होने पर हम देखते है कि राजनांदगांव जिले ने हमारे नायक ब्लाग में प्रकाशित ब्लाग लेखों में अहम योगदान करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। राजनांदगाॅव जिले से हमारे नायक के रूप में चयनित एवं ब्लाग प्रकाशित कुल 25 नायको सहित जिले के 7 ब्लॉग राइटर्स ने राजनांदगांव जिले को प्रदेश स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। हमारे नायक ब्लाग काॅलम के सफलतापूर्वक एक साल पूर्ण होने पर एवं इसमें राजनांदगाॅव जिले के सराहनीय प्रदर्शन पर डाॅ. आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, जितेन्द्र शुक्ला संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, समग्र शिक्षा के उपसंचालक एम. सुदीश, डी.राहुल वेंकट संचालक एस.सी.ई.आर.टी., प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय, हमारे नायक के प्रदेश संयोजक गौतम शर्मा, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने राजनांदगाॅव जिला टीम की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे कलेक्टर राजनांदगाॅव टोपेश्वर वर्मा, राजनांदगाॅव डीईओ हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला मीडिया सहयोगी दुर्गेश त्रिवेदी, परसराम झाड़े, शेख अफजल, दिनेश सोनी, अनिल शर्मा, खिलावन सिंह ठाकुर, सहित सभी 9 ब्लाक के विकासखंड शिक्षा अधिकारीगण, ब्लाक मीडिया सहयोगीगण, नवाचारी शिक्षकों, होनहार छात्र-छात्राओं के सम्मिलित प्रयास का नतीजा बताया है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button