प्रदेशबलौदाबाजार ज़िला

बलौदाबाजार : देश के किसी भी शहरों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मिलेंगी मदद : सहायता के लिए अरविंद पाण्डेय को बनाया गया नोडल अधिकारी

लॉकडाउन के कारण देश के  अन्दर किसी भी शहर में पढ़ रहे अथवा कोचिंग कर रहे जिला का कोई भी छात्र जो वापस घर आना चाहता है। उसके लिए जिला प्रशासन ने इनकी वापसी की कवायद शुरू कर दिया है। इन छात्रों के संबंध मे जानकारी इकट्ठा करने एवं इनकी सहायता करनें  के लिए आज जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आर एस भोई को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला को कोई भी छात्र जो इस समय अन्य राज्यों के शहरों में अध्ययनरत है। और वह वापस घर आना चाहता है। तो वह छात्र अपना पूर्ण जानकारी नाम,पिता का नाम, मोबाइल नंबर,अभिभावक का मोबाईल नंबर, किस कॉलेज में पढाई, वर्तमान में किस घर,छात्रावास या पीजी पर रुके हैं। उसका विस्तृत जानकारी मैसेज के माध्यम से अथवा कॉल कर अधिकारियों को सूचित कर सकते है। सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय मोबाईल नंबर 76939-22646
अथवा सहायक आयुक्त आर एस भोई मोबाईल नंबर  96304-01967 एवं दोनों को व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा 24 घँटे संचालित होने वाला जिला कंट्रोल कक्ष फोन नंबर 07727-223697 पर छात्र अपनी जानकारी दे सकतें है।  जिला में रहने वाले छात्रों के अभिभावक इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकतें है। साथ ही अभिभावक अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर छात्रों के संबंध में जानकारी दे सकतें है। जिला के सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वह शीघ्र ही अन्य राज्यों में पढ़ रहे छात्रों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराये।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button