राजनीति
BJP विधायक का हार्ट अटैक से निधन, समर्थकों में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के अमांपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार रात को उन्हें एटा जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विधायक की मौत की खबर सुनते ही जिला बीजेपी यूनिट व समर्थकों में शोक की लहर है. ये भी पढ़े-पेट्रोल- डीजल हुआ महंगा, फटाफट चेक करें अपने शहर में 1 लीटर तेल का भाव गौरतलब है कि 17 मई को ही विधायक की पत्नी का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हुआ था.
उनकी पत्नी का पहले होम आइसोलेशन में इलाज चला. लेकिन 8 मई को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. लेकिन 17 मई को उनका निधन हो गया.