Uncategorized

कमला कॉलेज में ऑनलाईन कम्प्यूटर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में कम्प्यूटर विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान से 5 दिवसीय ऑनलाईन फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन 31 मई से 4 जून 2021 तक दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक ऑनलाईन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में कराया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर में डॉ. सुमन सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नैक की तैयारी की दृष्टि से यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय के पास सर्वसुविधा युक्त कम्यूटर लैब है। अतः सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ उठाना है एवं कम्प्यूटर फेंडली होने की जरूरत है। महाविद्यालय की कम्प्यूटर विभाग की शिक्षक श्रीमती शैलजा द्वारा बेसिक जानकारी जैसे एमएस वर्ड, एक्सल एवं इंटरनेट की जानकारी दी। दिग्विजय महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राजू खूटे द्वारा पीपीटी कैसे तैयार किया जाना चाहिए, बहुत ही विस्तृत जानकारी दी। 4 जून 2021 को सांई महाविद्यालय भिलाई की डिप्टी डायरेक्टर एवं एचओडी कम्प्यूटर साइंस ने डिजिटल लिटरेसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं साथ में यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण पिछले एक-डेढ़ साल से प्राध्यापक ऑनलाईन कक्षाएं ले रहे है। इसके लिए फीड बैक एवं प्रश्नपत्र कैसे हम गूगल फार्म से बना सकते है, इसकी जानकारी दी। डॉ. ममता सिंह ने डिजिटल लिटरेसी टेक्नोलॉजी लिटरेसी एवं इंफारमेंसन लिटरेसी के बारे में अपने पीपीटी के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि लाईबरीय जेनसीस के द्वारा हम कैसे नेट से किताबें डाउनलोड कर सकते है, जो कि सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी है। कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर विभाग की प्रभारी डॉ. नीता एस. नायर ने किया।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button