छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

लक्ष्य ने किया आनलाईन कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

लोधी समाज के अधिकारी कर्मचारी एवं बौद्धिक संगठन लक्ष्य ने किया वर्चुअल आयोजन 
   राजनांदगांव। को लोधी समाज के अधिकारी ,कर्मचारी तथा बौद्धिक संगठन लक्ष्य छत्तीसगढ़ के द्वारा आनलाइन कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे छत्तीसगढ सहित 4 राज्य के 125 लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम का लाभ लिया।         कार्यक्रम विधिवत 1.15 बजे सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुआ । लक्ष्य छत्तीसगढ के अध्यक्ष माननीय श्री एफ. आर. वर्मा ने स्वागत भाषण दिया ।तत्पश्चात डॉ. छत्रपाल वर्मा चिकित्सा अधिकारी सुकमा ने नीट परीक्षा तैयारी की प्राथमिकता पर विस्तृत चर्चा किया तथा छात्रों के प्रश्नों का समाधान भी किया ।     

    ज्ञान एकेडमी डोंगरगढ के संचालक  विनोद वर्मा ने एस एस सी, संघ लोक सेवा आयोग, DRDO, व्यापम, केन्द्रीय एवं राज्य सेवा परीक्षा पर केन्द्रित तैयारी की जानकारी दी ।         

अभिषेक वर्मा, उप प्रबंधक ग्रामीण बैंक ने छग लोक सेवा आयोग एवं बैंकिंग परीक्षा की तैयारी पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उच्च सेवा परीक्षा के साथ-साथ पटवारी बैंकिंग तथा अन्य परीक्षा देते रहना उचित है जिससे तैयारी का मूल्यांकन भी होगा तथा हताशा से भी मुक्त रहेंगे । 

       डॉ. देवज्योति लिल्लारे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में बच्चों के लिए बौद्धिक सहयोग देने का वचन दिया ।        श्री दिगम्बर दयाल लोधी, लोकों पायलट सेंट्रल रेलवे मुंबई ने परीक्षा एवं अन्य कार्यों से मुंबई में आने वालों को सभी प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा कार्यक्रम को आवश्यक अनुरूप सफल कहा । श्री भारतलाल कैवर्तत्य प्राचार्य ने आयोजन पर बहुत खुशी जताया ।        उक्त कार्यक्रम में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बच्चों, लक्ष्य कार्यकर्ताओं अभिभावकों सहित 125 लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने सर्व  मुकेश वर्मा, श्रीमती लता जंघेल, महेंद्र वर्मा, रूपकिशोर, देवेन्द्र कौशिक, बेनीराम वर्मा, के.के. सिंगौर, फत्तेलाल चंदेल,अशोक जंघेल, खिलावन जंघेल, मलखान सिंह लोधी, गोरेलाल वर्मा, दिलीप वर्मा, हिमांचल जंघेल, हर्ष वर्मा, दुर्गावती चंदेल, दिसु लिल्हारे, डिम्पल वर्मा, दिलीप वर्मा, चमेली लिल्हारे, भुपेंद्र वर्मा, आयुष जंघेल, अंजली वर्मा, अभिषेक वर्मा, विक्रम सिंगौर, टुमन वर्मा आदि का सराहनीय प्रयास रहा।     

  कार्यक्रम का सफल संचालन व संयोजन लक्ष्य छग के संयोजक श्री चैनदास जंघेल के द्वारा किया गया । समापन व आभार प्रदर्शन लक्ष्य छग के कोषाध्यक्ष श्री के. के. सिंगौर  के द्वारा किया गया । यह जानकारी लक्ष्य छत्तीसगढ के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने दी।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button