छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

बिलासपुर : ट्रांसपोर्ट वाहनों की गतिविधियां सीमित रखें, सचेत रहें और सुरक्षित रहें-कलेक्टर

कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने आज व्यापारी संघों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एडवाइजरी का पालन करने का उन्हें निर्देष दिया।

कलेक्टर ने व्यपारियों से कहा कि सभी के सहयोग से बिलासपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त है लेकिन थोड़ी सी असावधानी से स्थिति बदल सकती है। इसलिए सभी को सचेत रहना है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर, ट्रक और मजदूर जो बाहर से सामान लेकर आते हैं वे संक्रमित हो सकते हैं। माल के परिवाहन को रोका नहीं जा सकता किन्तु उनकी गतिविधियों को सीमित किया जा सकता है। बाहर से आने वाले लोगों से दूरी बनानी होगी। सामाग्री लेकर आने वाले वाहन के ड्राइवर, क्लीनर को इधर-उधर फालतू घूमने से रोकें। सभी मास्क का उपयोग करें और हाथ को सेनेटाइज करके ही सामाग्री को छुने दें।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देष देते हुए कहा कि तंबाखू उत्पाद न तो बाहर से आएगा न ही बिकेगा। व्यापारी यह भी सुनिष्चित कर लें कि हाॅटस्पाट वाले स्थानों से सामान न मंगाया जाए। ट्रांसपोर्ट वाहन को सेनेटाइज करके ही सामान उतारें। उन्होंने कहा कि अगले 28 दिनों तक सभी सावधानियां रखी जानी चाहिए। कलेक्टर ने व्यापारियों से यह भी कहा कि जगह-जगह न थूकें और न ही दूसरों को थूकने दें हाथ से किसी भी चीज को छूने की जरूरत न पड़े ऐसी व्यवस्था बनाएं। सेनेटाइजेषन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो एस.ओ.पी. जारी की गई है इसका पालन किया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत अग्रवाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट वाहनों के लोडिगं और अनलोडिंग का समय तय करें और कोरोना वायरस के इंफेक्षन के खतरे को कम से कम करने के लिए शहर के बाहर लोडिंग अनलोडिंग किया जाए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री रितेष अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री बीएस उइके, श्री बीसी साहू, अन्य प्रषासनिक अधिकारी, लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरिष केडिया, श्री बेनी गुप्ता, चेम्बर आफ कामर्स तथा विभिन्न व्यापारी संघों के सदस्य उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button